Delhi News: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले की साइबर थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. इस शातिर ठग का कारनामा जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. पेशे से बीमा एजेंट 40 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है, फिर भी उसने 'साथी डॉट कॉम' पर शादी के लिए अपनी फर्जी प्रोफाइल बना डाली. हालांकि प्रोफाइल बनाने की वजह शादी नहीं ठगी थी. 


आरोपी ने लड़कियों को शादी के झांसे में लेकर ठगी की नियत से खुद को डॉक्टर बताते हुए शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाई. इसके बाद एक-एक करके आरोपी ने 50 से भी ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बनाकर उनसे पैसे ऐंठ लिए. वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक पीड़िता ने साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई. 


एक लाख से ज्यादा की ठगी
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंजन ठाकुर के रूप में हुई है. वह ग्रेजुएट है और इंश्योरेंस एजेंट के रूप में काम करता है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है. डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि साइबर थाने में एक पीड़िता ने अपने साथ ठगी की शिकायत दी थी.


शिकायत में उसने बताया कि 'साथी डॉट कॉम' वेबसाइट के माध्यम से वह डॉक्टर अमन शर्मा नाम के एक शख्स के संपर्क में आई थी. उसने उसे शादी का झांसा दिया और फिर उनसे एक लाख 13 हजार रुपये ठग लिए. उसे बाद में पता चला कि आरोपी ने ठगी करने के लिए फर्जी नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी.


50 से ज्यादा लड़कियों के साथ हुई ठगी 
पीड़िता की शिकायत के आधार पर साइबर थाने में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. छानबीन के दौरान पुलिस ने आरोपी के उस बैंक खाते की जानकारी हासिल की जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी. पुलिस ने बैंक खाते से संबंधित मोबाइल नंबर का पता कर उसे टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया. इसकी सहायता से पुलिस उसे ट्रेस कर सागरपुर के मोहन ब्लॉक गली नंबर पांच में पहुंची और आरोपी को दबोचा.


पूछताछ में आरोपी रंजीत रंजन ने खुलासा किया कि उसने साथी डॉट कॉम पर डॉक्टर के नाम से खुद की फर्जी प्रोफाइल बनाई थी, जिसकी सहायता से वह लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करता था. उसने बताया कि अब तक इस तरह से उसने 50 से भी ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस को अब तक आरोपी के आपराधिक पृष्ठ भूमि का कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला है. 


इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में फोन के डेटा को खंगालने के साथ उसके फोन की सीडीआर और वाट्सएप चैट का भी विश्लेषण कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि उसने अब तक कितनी लड़कियों को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.



अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने भेजा तिहाड़, पत्नी सुनीता ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?