Arvind Kejriwal News: बीजेपी नेता और लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा. बांसुरी स्वराज ने आप से सवाल किया कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अब 'आधिकारिक तौर पर' उनका पद संभाल रही हैं.


बांसुरी स्वराज ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप से यह स्पष्ट करने को कहा कि ‘‘क्या सुनीता केजरीवाल अब आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री हैं क्योंकि वह मीडिया संदेश देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी का उपयोग कर रही हैं."


इस बीच सोमवार की ही आप नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे, चाहे उन्हें कितने भी समय तक जेल में रखा जाए क्योंकि उन्होंने दिल्ली के लोगों की सेवा करने की संवैधानिक शपथ ली है. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, सजा तो दूर की बात है. यह उनका (केजरीवाल का) संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य है क्योंकि मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों की सेवा करने की संवैधानिक शपथ ली हैं.’’


बांसरी स्वराज ने इंडिया गठबंधन पर भी साधा निशाना


प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी की सचिव बांसरी स्वराज ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित गठबंधन की रैली भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लोगों को 'गुमराह' करने का 'फ्लॉप शो' रहा.


इस पर आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने स्वराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को रैली में मिले 'भारी जनसमर्थन' से बीजेपी पूरी तरह से हिल गई है.


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामला में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा था.


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल ने कहां का खाना खाया? जानें- कैसा रहेगा पूरा रूटीन