Delhi Poll 2025: दिल्ली में चुनाव की बिसात बिछ गई है. कल यानी 5 फरवरी को होने जा रही वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव में किसे जीत और किसे मात मिलती है ये तो 8 फरवरी को तय होगा, लेकिन उन सीटों पर भी खास नजर रहेगी जहां 2020 में जीत और हार का अंतर सबसे अधिक रहा था. ये सीटें बुराड़ी, ओखला, सीमापुरी, मटिया महल और सुलतानपुर माजरा हैं. इन पांच सीटों की बारीकियों पर एक नजर डालते हैं. 

बुराड़ी: उत्तरी दिल्ली के अंतर्गत आने वाला विधानसभा क्षेत्र जहां तीन चुनाव से आप का वर्चस्व है. तीन बार से आप के संजीव झा जीतते आ रहे हैं. आप ने चौथी बार उनपर भरोसा जताया है. 2020 में संजीव झा के सामने जेडीयू के शैलेंद्र कुमार, शिवसेना के धरमवीर और आरजेडी के प्रमोद त्यागी थे.

शैलेंद्र कुमार ने प्रतिद्वंद्वी शैलेंद्र कुमार को 88158 वोटों के अंतर से हराया था. संजीव झा को 139,598 वोट मिले थे जबकि शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट हासिल हुए थे. बुराड़ी में संजीव झा का मुकाबला इस बार जेडीयू के शैलेंद्र कुमार और कांग्रेस के मंगेश त्यागी से है.

ओखला- दक्षिणी दिल्ली की ओखला सीट पर बीते दो चुनाव से आप का दबदबा है. अमानतुल्लाह खान यहां से निर्वतमान विधायक हैं. 2020 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 71827 वोटों के अंतर से हराया था. अमानतुल्लाह खान को 66.03 प्रतिशत और ब्रह्म सिंह 29.65 प्रतिशत वोट मिले थे. अमानतुल्लाह खान को इस बार चौतरफा मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस, बीजेपी के अलावा एआईएमआईएम से भी उन्हें चुनौती मिल रही है. 

सीमापुरी- 2020 चुनाव में सबसे अधिक अंतर से जीत और हार तय करने वाली सीटों में सीमापुरी तीसरे स्थान पर रही. उत्तर-पूर्वी दिल्ली की विधानसभा सीट सीमापुरी से 2020 में आम आदमी पार्टी से राजेंद्र पाल गौतम ने जीत दर्ज की थी. राजेंद्र पाल गौतम ने एलजेपी के शांत लाल को 56108 वोटों के अंतर से हराया था. गौतम 88,392 और शांत लाल को 32,284 वोट मिले थे. कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही थी. आप ने इस बार वीर सिंह धींगान को टिकट दिया है जिनके सामने बीजेपी की कुमारी रिंकू और कांग्रेस राजेश लिलोठिया हैं.

मटिया महल - चांदनी चौक के अंतर्गत आने वाली मटिया महल सीट से 2020 में शोएब इकबाल निर्वाचित हुए थे. शोएब इकबाल को 67,282 वोट मिले थे जबकि बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी. बीजेपी के रविंद्र गुप्ता को 17,041 वोट मिले थे. हार और जीत का अंतर 50,241 वोटों का था. आप ने शोएब इकबाल की जगह 2025 के चुनाव में उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल को टिकट दिया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के आसिम अहमद खान और बीजेपी की दीप्ति इंदौरा से है.

सुल्तानपुर माजरा - सुल्तानपुर माजरा से मंत्री मुकेश कुमार अहलावत निवर्तमान विधायक हैं जिन्हें 2025 में भी आप ने टिकट दिया है. मुकेश अहलावत ने 2020 में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के राम चंद्र चावरिया को 48052 वोटों के अंतर हराया था. मौजूदा विधानसभा चुनाव में मुकेश अहलावत का मुकाबला बीजेपी के करम सिंह कर्मा और कांग्रेस के जय किशन से है.

य़े भी पढ़ें- 'मुस्लिम वोटर्स को मतदान करने से रोक रही है BJP', बवाना के AAP प्रत्याशी का बड़ा आरोप