Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद साइलेंट पीरियड शुरू हो गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोग इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं.

आतिशी ने कहा कि कालकाजी इलाके की गिरी नगर कॉलोनी में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के लोग झुग्गियों के आसपास घूम रहे थे. जब इसकी शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस से की गई तो कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने स्थानीय युवकों सागर मेहता और अस्मित को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और उन्हें थाने ले गई.

आतिशी ने सवाल उठाया कि असली नियम तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उल्टा शिकायत करने वालों पर ही एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह सुबह से चुनाव आयोग के अधिकारी राजीव कुमार से मिलने का समय मांग रही हैं, लेकिन अब तक समय नहीं मिला.

मनीष सिसोदिया का हमलाAAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता दिखाने में पूरी तरह नाकाम रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जंगपुरा इलाके में बीजेपी के कार्यकर्ता AAP की महिला कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

उन्होंने यह भी कहा कि झुग्गियों में कुछ लोगों को भेजा गया है जो मतदाताओं के वोटर कार्ड इकट्ठा कर रहे हैं ताकि वे मतदान न कर सकें. उन्होंने झुग्गीवासियों को चेतावनी दी कि अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो उनकी झुग्गियां तोड़कर उन्हें बेघर कर देगी.

दुर्गेश पाठक बोले—हम पर भी मुकदमा हो सकता हैAAP नेता दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब एक गाड़ी को रोका, जिसमें सूटcases रखे थे, तो पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय AAP कार्यकर्ताओं को ही परेशान करना शुरू कर दिया. उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह ने उन रास्तों की लिस्ट तैयार की है, जहां मतदाताओं को रोका जाएगा.

उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें आगे आना होगा, नहीं तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

'अगर हम गलत बोल रहे हैं, तो चुनाव आयोग कार्रवाई करे'आतिशी ने कहा कि अगर चुनाव आयोग को लगता है कि AAP झूठे आरोप लगा रही है, तो उसे वीडियो सबूतों के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोपहर का एक बजने को है, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग से मिलने का समय नहीं मिला.

'क्या चुनाव आयोग पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करेगा?'मनीष सिसोदिया ने पूछा कि क्या चुनाव आयोग उस पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करेगा, जिसने आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है? उन्होंने बवाना इलाके का भी जिक्र किया, जहां मतदाताओं को धमकाने और बाहर ले जाने की खबरें सामने आई हैं.

AAP ने चुनाव आयोग और पुलिस पर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया और कहा कि अगर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.

पूरे परिवार के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- 'गुंडागर्दी का नाश हो और...'