Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार जय भगवान उपकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीती रात पुलिस सुरक्षा में 20 बसों के जरिए मतदाताओं को अजमेर भेजा जा रहा था. ताकि वे मतदान में हिस्सा न ले सकें.
आप उम्मीदवार जय भगवान उपकार ने मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई का विरोध किया, जिसके बाद बसों को रोका गया. AAP का आरोप है कि बीजेपी पूरी दिल्ली में मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने की योजना बना रही है.
बवाना विधानसभा के प्रमुख मुद्दे
बवाना विधानसभा क्षेत्र, जो मुख्यतः ग्रामीण इलाका है और 21 गांवों से मिलकर बना है. इस विधानसभा क्षेत्र में जेजे क्लस्टर के वोटरों का दबदबा रहता है. यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. यहां के प्रमुख मुद्दों में कूड़े के पहाड़, भीषण जाम, गंदे पानी की निकासी, पार्कों की बदहाली और हायर एजुकेशन की कमी आदि हैं.
मुस्लिम मतदाताओं का रुख अहम
दरअसल, दिल्ली में मुस्लिम मतदाता चुनावी परिणामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राजधानी की 12.9 फीसदी मुस्लिम आबादी कई विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या के कारण, राजनीतिक दलों के लिए इस समुदाय की अहमियत काफी ज्यादा है.
हाल ही में दिल्ली में मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने और असली वोटरों के नाम हटाने के आरोपों को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हजारों सही वोटरों का वोट कटवाने की साजिश का आरोप भी लगाया है.
'अजमेर नहीं कुंभ भेजने की थी तैयारी'
इन आरोपों के बीच बवाना की घटना ने चुनावी माहौल को और गर्मा कर दिया है. AAP का दावा है कि बीजेपी मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के लिए संगठित प्रयास कर रही है. जबकि बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन किया है. उसका कहना है कि इन लोगों को अजमेर नहीं बल्कि कुंभ भेजा रहा था.
फिलहाल, चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की उम्मीद की जा रही है. ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुचिता बनी रहे. सभी मतदाता बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
Delhi Election 2025: मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, वोटर हेल्पलाइन APP से ऐसे करें चेक