Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय मॉडल के आधार पर तैयार करने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं. राजधानी में पुराने जर्जर हालात में पड़े स्कूलों को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है, जहां आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ नई तकनीक पर आधारित शिक्षा छात्रों को प्रदान की जाएगी. इसी कड़ी में दिल्ली की रिठाला विधानसभा में राणा प्रताप राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा नई बिल्डिंग का शुभारंभ किया गया है, जिसमें छात्र सभी सुविधाओं के साथ पढ़ाई कर सकेंगे.


इन सुविधाओं से लैस होगा स्कूल


रोहिणी क्षेत्र में बनी इस नई बिल्डिंग में 5500 छात्रों के पढ़ने की सुविधा होगी, जो 2 शिफ्ट में पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा इस नई बिल्डिंग में 10 लैब, 2 लाइब्रेरी, ऑफिस, स्टाफ रूम, एक्टिविटी रूम, लिफ्ट, 50 क्लासरूम, 250 लोगों की क्षमता वाले मल्टीपरपज हाल भी होंगे. नई बिल्डिंग में हर एक सुविधाओं से युक्त होने के बाद दिल्ली का यह सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल को भी मात देता दिखाई दे रहा है.



वर्ल्ड क्लास एजुकेशन की जरूरत


 शुभारंभ के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल सहित शिक्षा विभाग से कई अधिकारी भी मौजूद रहे. संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां के बच्चों को अब वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिलेगी, रट्टा मार पढ़ाई नहीं बल्कि नई तकनीक और कौशल को विकसित करने वाले पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा और जैसा कि हम जानते हैं कि भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए छात्रों को एक अच्छी और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलना जरूरी है.


DBSE से होंगे एसोसिएटेड


दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि इस बार दर्जनों स्पेशलाइज एक्सीलेंस स्कूल को DBSE से जोड़ा जाएगा, जहां 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई रट्टा मार परीक्षाओं के आधार पर नहीं, बल्कि छात्रों के कौशल को विकसित करने वाली होगी.


ये भी पढ़ें:- LG भूल गए संवैधानिक जिम्मेदारी! दिल्ली में नाबालिग की हत्या के बाद हमलावार हुई AAP