Delhi News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में सोमवार को विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की की हत्या के बाद से खौफ का माहौल है. इस घटना के बाद से राजनीति भी कल से ही जारी है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर निशाना साधा है. उन्होंने तंजिया लहजे में कहा है कि एलजी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को भूल गए हैं. वह सीएम अरविंद केजरीवाल पर सूत्रों के हवाले से हमला बोलने के बदले अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान देंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा. 


आतिशी ने एलजी की भूमिका पर उठाए सवाल  


दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शाहबाद डेयरी में एक नाबा​लिग लड़की की हत्या की घटना पर एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की उपराज्यपाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हर रोज प्रेस विज्ञप्ति और सूत्रों पर आधारित खबरें जारी करते हैं, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर एक नाबालिक लड़की की हत्या पर चुप्पी साधे हुए हैं. लगता है माननीय एलजी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को भूल गए हैं. उन्हें इस बात का अहसास होना चाहिए कि संविधान ने उन्हें दिल्ली में कानून व्यवस्था जैसी अहम जिम्मेदारियां दी है.



साहिल को अपने किए पर नहीं है पछतावा


दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में सोमवार को एक युवक से एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात के कुछ घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साहित ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कर लिया है. इतना ही नहीं, हत्यारोपी साहिल ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने पुलिस को बताया कि साक्षी कई दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी. इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था. बता दें कि  हत्यारोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. वह एसी और फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Murder Case: शिक्षण संस्थानों तक पहुंची नाबालिग लड़की की हत्या की आग, छात्रों ने की आरोपी को फांसी देने की मांग