Delhi G20 summit 2023: एक दिसंबर 2022 से G20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के पास है. इसकी घोषणा हाल ही में इंडोनेशिया (Indonesia) में हुए बाली G20 सम्मेलन में की गयी थी, जहां इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री जोको विडोडो ने G20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी थी. एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा. 


केंद्र सरकार इसकी जानकारी बड़ों के साथ-साथ बच्चों तक पहुंचाना चाहती है. इसके लिए शिक्षा निदेशालय (DOE) ने शिक्षा मंत्रालय के आदेश पर सभी स्कूल को नोटिफिकेशन जारी कर आदेश दिया है, G20 सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी बच्चो को दी जाए. इस पहल से पैरेंट एसोसिएशन भी काफी खुश है. 


प्रिंसिपल ज्योत्सना जैन ने सर्कुलर को लेकर ये कहा


साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योत्सना जैन ने बताया है कि स्कूलों को इससे संबंधित सर्कुलर 2 दिन पहले भेजा गया है, जिसमें स्कूलों से कहा गया है कि वह G20 से संबंधित जानकारी कक्षाओं में छात्रों को पैम्फलेट पढ़कर सुनाएं और उन्हें उसको बच्चों में बांटे. स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि, G20 से संबंधित गतिविधियों को स्कूलों के कंडक्ट किया जाए.


छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में ज्योत्सना जैन ने बताया कि, G20 भारत की अध्यक्षता में होने के महत्व के बारे में बच्चों को  शिक्षित और संवेदनशील बनाया जाएगा. इस दौरान दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक शिक्षा निदेशालय जरिये स्कूल, ज़ोनल, जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.


डीओई के स्कूलों में मनाया जाएगा एक समर्पित G20 दिवस


नवंबर 2023 तक हर महीने के अंतिम कार्य दिवस से पहले डीओई के स्कूलों में एक समर्पित जी20 दिवस मनाया जाएगा. उस दिन स्कूल असेंबली में उस महीने में भारत की अध्यक्षता में जी20 द्वारा की गई उपलब्धियों, गतिविधियों को छात्रों के साथ साझा किया जाएगा. G20 दिवस पर छात्रों को G20 के विकास, भारत की प्राथमिकताओं, भारत की प्राथमिकताओं पर अन्य देशों के विचारों से संबंधित एक क्लास वर्क, होमवर्क जैसी गतिविधि आयोजित करने का निर्देश दिया है.


स्कूलों को जारी सर्कुलर में उनसे G20 के महत्व को उजागर करने और बच्चों को इसके बारे में जागरूक करने को कहा गया है. स्कूलों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में जी-20 के सदस्यों, इसके लोगों के पीछे के तर्क और इसकी थीम के बारे में जानकारी देने को कहा गया है.


आल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने जताई खुशी


शिक्षा विभाग की इस पहल से आल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह शिक्षा विभाग की पहल से नेशनली इंटरनेशनल बच्चों के बीच अच्छी जानकारी शेयर करने से उनके बीच G20 समिट के उद्देश्य के बारें में बेहतर जानकारी मिलेगी. दुनिया में अलग अलग प्रोब्लेम्स को कैसे सुलझाया जा रहा है, दूसरे देशों के नेता अपने देश को कैसे विकास के पथ पर अग्रसर हैं. इनसे रुबरु हो सकेंगे.


अशोक अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के 20 बड़े देश अपनी अर्थव्यवस्था में क्या क्या सुधार ला रहे है, इसकी समझ आम लोगों को भी होगी. दुनिया की 60 फीसदी आबादी जी20 देशों में रहती है. इतना ही नहीं, दुनिया की जीडीपी का 80 प्रतिशत हिस्सा और वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं देशों से जुड़ा हुआ है। 


क्या है G20?


1 दिसंबर 2022 से भारत पहली बार G20 का अध्यक्ष बना है जो देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. G20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है, यह संगठन वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85%, विश्वव्यापी व्यापार का 75% से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करता है. G20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है.


आपको बता दें कि G20 सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊद अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ इसके सदस्य हैं. 


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिसंबर में इन गाड़ियों की खरीद पर मिल सकती है छूट, यहां देखें पूरी लिस्ट