Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन 14 से 27 नवंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में होगा. वहीं, इस मेले के लिए टिकट दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के 55 मेट्रो (Metro) स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 14 दिवसीय मेले के दौरान कई देशों की बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी इकाइयां अपने उत्पादों का प्रदर्शित करेंगी.


आईआईटीएफ की मेजबानी वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (ITPO) करता है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने कहा कि वह 14 नवंबर से कारोबारी दिवस (14-18 नवंबर) के लिए और 19 नवंबर से आम लोगों (19-27 नवंबर) के लिए व्यापार मेले में प्रवेश टिकटों की बिक्री करेगा. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि आईआईटीएफ प्रवेश टिकट केवल 55 चयनित मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे.


सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर नहीं बिकेंगे टिकट
डीएमआरसी ने बताया कि जिन स्टेशनों पर टिकटें बेची जाएंगी वे रेड लाइन, येलो लाइन और ब्लू लाइन पर स्थित हैं. इनमें शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि आईआईटीएफ के टिकट सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. यह स्टेशन प्रगति मैदान के सबसे नजदीक हैं.


यहां भी लगाए जा सकते हैं टिकट काउंटर
वहीं, भीड़ को देखते हुए दूसरे स्टेशनों पर भी टिकट बेचे जा सकते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यापार मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन और आवश्यकतानुसार अन्य स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. इस बार ट्रेड फेयर पिछले बार की तुलना में बड़े क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए एक लाख 20 हजार वर्गमीटर का क्षेत्र तय किया गया है. पिछले साल 73 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में इसका आयोजन हुआ था. 


य़े भी पढ़ेंArtificial Rain: IIT Kanpur ने सौंपी रिपोर्ट, दिल्ली सरकार ने आर्टिफिशियल रेन का सारा खर्च उठाने का लिया फैसला