Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के एक डीपफेक (Deepfake) वीडियो के वायरल होने के बाद संज्ञान लिया है. DCW ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को एक नोटिस जारी किया है. DCW की चीफ स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वीडियो में उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. 


स्वाति मालीवाल ने कहा कि आयोग को पता चला है कि आरोपी की अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. डीसीडब्ल्यू ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है. आयोग ने 17 नवंबर तक एफआईआर की कॉपी, आरोपियों का ब्यौरा और कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है. स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, ''एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के एआई जेनरेट Deep Fake वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. अब तक इस मामले में कोई गिरफ़्तार नहीं हुआ है. ये नक़ली वीडियो बनाने वाले के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए.''


अमिताभ बच्चन ने भी उठाया यह मुद्दा
रश्मिका मंदाना के फोटो का इस्तेमाल कर बनाए गए इस वीडियो पर काफी आलोचना हो रही है. इस मामले में एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि इसमें शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, रश्मिका मंदाना का भी रिएक्शन इस पर आया है. उन्होंने इस डराने वाला करार दिया है. 


लोग इसलिए कर रहे डीपफेक का विरोध
डीपफेक एक ऐसी तकनीक है जिसमें एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर किसी के फोटो का इस्तेमाल किसी और के चेहरे पर किया जा सकता है. इसमें किसी और के शरीर पर किसी और फोटो लगा दिया जाता है और वह देखने में एकदम ऑरिजिनल लगता है. इसमें असली क्या और नकली क्या, इसका पता लगाना भी बेहद कठिन है. इसलिए आम से लेकर खास लोग इसका विरोध कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंOdd Even: दिल्ली में 13 नवंबर से नहीं लागू होगा ऑड-ईवन, केजरीवाल सरकार ने वापस लिया फैसला