Delhi Dilshad Garden Fire: दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार (8 जून) की रात को भयंकर आग लग गई, जिसमें दो लोग जिंदा जल गए. मामला दिलशाद गार्डन की कोडी कॉलोनी का है. फायर डिपार्टमेंट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आग के पीछे की वजह ई-रिक्शा में की जा रही चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. 

इस हादसे की चपेट में एक 24 साल के व्यक्ति और एक 60 साल के बुजुर्ग आ गए. फायर अफसर अनूप सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है कि उन्हें रविवार की देर रात करीब 11.32 पर कॉल के जरिए यह सूचना मिली थी कि कोडी कॉलोनी में आग लग गई है. सूचना मिलते ही विभाग की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची. 

ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल भी जलकर खाकआग बुझाने के बाद पता चला कि इस हादसे में दो ई-रिक्शा और कई मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, दो लोगों की भी मौत हो गई है. आशंका है कि आग चार्जिंग की वजह से ही हुई. हालांकि, इसकी पुष्टि करने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

पहले भी ई-रिक्शा बन चुका है हादसे की वजहइससे पहले ई-रिक्शा चार्जिंग के चलते आग की घटनाएं हो चुकी हैं. इससे पहले शुक्रवार (6 जून) को ई-रिक्शा चार्जिंग के दोरान नॉर्थईस्ट दिल्ली के घोंडा इलाके  में आग लगी थई. दिल्ली फायर सर्विस के त्वरित एक्शन के चलते इस आग पर काबू पाया जा सका था. उस समय चार फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई थी. 

बता दें, दिल्ली समेत अलग-अलग शहरों में ई-रिक्शा, ई-स्कूटर आदि की चार्जिंग के दौरान आग लगने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं. लोगों के लिए जरूरी है कि वाहन को चार्जिंग में लगाते वक्त ध्यान दें कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए. इसके अलावा, अपने वाहन की बैटरी की भी समय-समय पर जांच करते रहें.