नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अपने मंत्रियों के कामकाज में फेरबदल किया है. केजरीवाल सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब लोक निर्माण विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि पिछले सात सालों से अभी तक इस विभाग की जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पास थी. केजरीवाल सरकार ने सत्येंद्र जैन के पोर्टफोलियो में बदलाव को लेकर कोई कारण नहीं बताए हैं.


इस समय उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब शिक्षा, वित्त, योजना, सेवा, सतर्कता, भूमि और भवन सहित 11 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन उद्योग, ऊर्जा, गृह, शहरी विकास, जल और बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कुल 6 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.  


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट और ऐप में बड़े बदलाव, स्टेशन भूलने पर आ जाएगा अलर्ट, जानें कैसे


इन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को लेकर बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग के उप-सचिव प्रदीप तायल ने एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक इमरान हुसैन के पास खाद्य आपूर्ति विभाग और चुनाव का जिम्मा संभालेंगे. 


वहीं, मंत्री गोपाल राय के पास विकास, सामान्य प्रशासन और पर्यावरण मंत्रालय, राजेन्द्र पाल गौतम के पास गुरुद्वारा चुनाव, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण, समाज कल्याण विभाग और मंत्री कैलाश गहलोत कानून, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना प्रोद्योगिकी और राजस्व विभाग का जिम्मा संभालेंगे.  


यह भी पढ़ें-


Delhi News: सिगरेट चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप