राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में साइबर क्राइम (Cybercrime) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जालसाज फर्जी पहचान पत्र के आधार पर सिम कार्ड हासिल करके लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे. इससे सैकड़ों लोगों के नाम पर बैंक से लाखों रुपये के लोन निकाल लिए गए. उत्तरी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय सन्नी सिंह, 28 वर्षीय कपिल और 21 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है. पुलिस एक फरार आरोपी राकेश की तलाश कर रही है. 


डीसीपी ने क्या बताया
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, आरोपियों के पास से दर्जन भर सिम कार्ड, मोबाइल फोन, आठ डेबिट और क्रेडिट कार्ड और दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. इस फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किए जा रहे दो फर्जी बैंक खातों की भी पहचान की गई है. पुलिस ने इस मामले की जांच नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर मिली एक शिकायत के आधार पर शुरू किया था.


Delhi News: डासना जेल में बंद हत्या का आरोपी देगा लॉ का एंट्रेंस एग्जाम, दिल्ली की कोर्ट ने दी अनुमति


दर्ज हुई थी शिकायत
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा था कि, उन्हें पता चला है कि उनका सिमकार्ड दोबारा जारी हुआ है और उनकी ई मेल आईडी का पासवर्ड भी बदल दिया गया है. जब उन्होंने एचडीएफसी बैंक के अपने खाते की जांच की तो पता चला कि उनके नाम से किसी ने 11 लाख रुपये का कर्ज लिया है और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके उनके खाते से एक लाख रुपये ट्रांसफर भी किए गए हैं. पीड़ित ने पाया कि उनके नंबर को चोरी होना बताकर नया सिम कार्ड जारी कराया गया है. बता दें कि पुलिस मामला दर्ज करके आगे की जांच में जुटी हुई है.


Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी में चार मंजिला इमारत में लगी भयंकर आग, एक युवक की मौत