Delhi Fire News: दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई है. रोहिणी (Rohini) में एक चार मंजिला इमारत में गुरुवार शाम आग लग गई, जिसमें 25 साल के एक युवक की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर जूते बनाने का काम हो रहा था, जबकि बाकी फ्लोर पर लोग रहे रहे थे. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार उन्हें गुरुवार की शाम करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि रोहिणी के सेक्टर 5 में पूथ कलां में एक इमारत में आग लग गई है.


सूचना के बाद कम से कम 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. इस दौरान इमारत के अंदर कुछ लोग फंसे हुए थे, जिसमें से आठ लोगों को बचा लिया गया और घायल होने की वजह से एक अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद तलाशी के दौरान एक शख्स ग्राउंड फ्लोर पर बेहोश पड़ा मिला, उसे तुंरत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई.


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी विभागों में नहीं होगा यह काम, पढ़ें पूरी खबर


पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई


रोहिणी के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक युवक का शव मिला है. जांच में पता चला है कि वह इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर जो जूते की दुकान चल रही थी और मृतक उसी में काम करता था. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आग लगने की घटनाओं में तेजी आई है.


ये भी पढ़ें- Delhi High Court: धोखाधड़ी मामले में दंपत्ति को गिरफ्तारी से राहत, HC ने दिया 75 लाख रुपये जमा कराने का निर्देश