Delhi Crime in Metro: दिल्ली पुलिस ने जेब काटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए मेट्रो ट्रेन में पर्स और बैग चुराने के आरोप में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह ट्रेन में महिला यात्रियों का ध्यान भटकाने और चोरी के लिए अपने बच्चों का इस्तेमाल ट्रेन में झगड़ा करने की खातिर करता था.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला मंगलवार (9 अप्रैल) को तब सामने आया जब एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पर्स मेट्रो ट्रेन में चोरी हो गया, जब वह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के बीच यात्रा कर रही थी. महिला की शिकायत के अनुसार पर्स में 50,000 रुपये और उसका पैन कार्ड था.


मेट्रो में जेब काटने वाले गिरोह का भंडाफोड़


पुलिस डिप्टी कमिश्नर (मेट्रो) के पी एस मल्होत्रा ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और शिकायतकर्ता के राजेंद्र प्लेस तक की आवाजाही पर नजर रखी. टीम ने मेट्रो कोच के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और यह स्पष्ट था कि भीड़ में पांच महिलाओं ने शिकायतकर्ता को चारों तरफ से घेर लिया था.’’


ध्यान भटकाकर गैंग की महिलाएं करती थी चोरी


पुलिस डिप्टी कमिश्नर (मेट्रो) के पी एस मल्होत्रा ने आगे बताया, ‘‘हैरानी की बात यह है कि उनमें से दो की गोद में नवजात बच्चे थे और दोनों शिकायतकर्ता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे. गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं ने चुपचाप पीड़िता के हैंडबैग से एक छोटा पर्स निकाल लिया. इसके बाद सभी आरोपी आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर उतर गए''.


पुलिस ने 5 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया


पी एस मल्होत्रा ने बताया कि बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों आरोपियों को कनॉट प्लेस में उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की ओर जा रहीं थीं. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 44,900 रुपये और शिकायतकर्ता का पैन कार्ड बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सभी भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों पर चोरी करने के इरादे से एक समूह में काम करते थे.’’


ये भी पढ़ें: Delhi Accident: दिल्ली में स्कूल बस ने स्कूटी और ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 स्कूली छात्र जख्मी