Delhi News: दिल्ली में एक ऐसी वारदात ने सबको हैरान कर दिया, जहां एक महिला की सबसे करीबी सहेली ही चोर निकली! पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में हुई इस सनसनीखेज चोरी में दो सगी बहनों ने मिलकर अपनी दोस्त के घर से लाखों के गहने और नकदी साफ कर दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दोनों बहनों को धर दबोचा. पकड़ी गईं बहनों के नाम हैं करिश्मा (40 साल) और शिप्रा (34 साल). चौंकाने वाली बात ये कि करिश्मा पीड़िता की इतनी खास सहेली थी कि वो अक्सर उसके घर आया-जाया करती थी. लेकिन उसने अपनी छोटी बहन शिप्रा के साथ मिलकर ऐसा धोखा दिया, जिसने दोस्ती पर सवाल उठा दिए. कैसे हुआ चोरी का खेल?17 मई की रात को 45 साल की पीड़िता अपनी सहेली की बहन शिप्रा के साथ झंडेवालान मंदिर पूजा करने गई थी. उसी दौरान उनके घर में रखे सोने के गहने और नकदी गायब हो गए. अगले दिन, 18 मई को महिला ने मोती नगर थाने में शिकायत दर्ज की.

पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि घर के गहनों की जानकारी सिर्फ दो लोगों को थी, मकान मालिक और करिश्मा. शक की सुई करिश्मा पर गई. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो करिश्मा टूट गई और उसने कबूल लिया कि चोरी की पूरी साजिश उसने अपनी बहन शिप्रा के साथ रची थी.   पुलिस ने दिखाई तेजी, चोरी का सामान बरामदपुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया. इस मामले ने न सिर्फ पीड़िता को झकझोर दिया, बल्कि ये भी सवाल उठाया कि क्या हम अपने करीबियों पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं?  दिल्ली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की लोग तारीफ कर रहे हैं. ये घटना हर किसी के लिए एक सबक है कि अपने कीमती सामान की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना कितना जरूरी है, फिर चाहे कितना ही भरोसेमंद रिश्ता क्यों न हो.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हनुमान सेतु पर मरम्मत कार्य, ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद