Delhi Traffic News: दिल्ली के लोगों के लिए एक जरूरी जानकारी सामने आई है. राजधानी के व्यस्ततम सड़कों में से एक हनुमान सेतु पर 23 मई 2025 से 11 जून 2025 तक मरम्मत और पुनर्वास कार्य किया जाएगा. यह कार्य लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा सेतु के दाहिने लेन (राजघाट से ISBT कश्मीरी गेट की ओर) पर किया जाएगा.
इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा और सुगम यातायात संचालन के लिए कई डायवर्जन पॉइंट्स और वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं. जिनकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है. ऐसे में उसे जानकर ही यात्रा की योजना बनाएं, जिससे कि यात्रा के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये सड़कें रहेंगी अस्थायी रूप से प्रभावित
मरम्मत कार्य के चलते राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ कुछ मार्ग अस्थायी रूप से बंद किये जा सकते हैं.
रिंग रोड (शांतिवन से ISBT कश्मीरी गेट तक)
आउटर रिंग रोड (गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से ISBT कश्मीरी गेट तक)
• राजा राम कोहली मार्ग
• निषाद राज मार्ग
• नेताजी सुभाष मार्ग
• लोथियन रोड
• केला घाट रोड
• युधिष्ठिर सेतु (GT रोड)
डायवर्जन पॉइंट्स (स्थिति अनुसार)
• शांतिवन चौक
• गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास आउटर रिंग रोड से शांतिवन की ओर कट
• लाल किले के पीछे मंगो ब्रिज के पास
ये मार्ग रहेंगे ट्रैफिक कंट्रोल के अधीन
• रिंग रोड: शांतिवन चौक से हनुमान सेतु तक
• आउटर रिंग रोड: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास शांतिवन कट से हनुमान सेतु तक
जरूरत पड़ने पर इन मार्गों पर ट्रैफिक को रोका या डायवर्ट किया जा सकता है.
वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल:
नोएडा / अक्षरधाम / सराय काले खां से ISBT कश्मीरी गेट की ओर जाने वाले वाहन:
• गीता कॉलोनी रोड - पुश्ता रोड - शास्त्री पार्क - GT रोड - ISBT कश्मीरी गेट
• गीता कॉलोनी रोड - पुश्ता रोड - शास्त्री पार्क - वज़ीराबाद रोड - सिग्नेचर ब्रिज - आगे का सफर
शास्त्री पार्क / सीलमपुर / शाहदरा से ISBT कश्मीरी गेट की ओर जाने वाले वाहन:
• पुश्ता रोड - शास्त्री पार्क - GT रोड - ISBT कश्मीरी गेट• पुश्ता रोड - शास्त्री पार्क - वज़ीराबाद रोड - सिग्नेचर ब्रिज - आगे का सफर
यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ISBT, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, तीस हजारी कोर्ट जाने वालों को यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है. वहीं लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.
इसे भी पढे़ं: कोर्ट ने तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ जारी किया वारंट, अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़ा है मामला