Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यह मामला लिव-इन में रहने वाली एक महिला की बेरहमी से हत्या से संबंधित है. महिला की हत्या के बाद उसका प्रेमी उसके शव को अलमीरा में छुपा कर फरार हो गया. इस मामले में डाबड़ी पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है. डाबड़ी थाना पुलिस लिव-इन पार्टनर विपल टेलर की तलाश में जुटी है. 


थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात 10 बजकर 40 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल से एक महिला की हत्या की सूचना मिली. इसकी सूचना पर राजापुरी के गली नंबर 10 में मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को मेरठ निवासी मुस्तकीम ने बताया कि उनकी बेटी रुखसार राजपूत (26) की हत्या कर उसका बॉयफ्रेंड विपल टेलर मौके से फरार हो गया है. 


45 दिन पहले सूरत से दिल्ली शिफ्ट हुई थी


ह डेढ़ महीने पहले ही गुजरात के सूरत से दिल्ली आई थी. दिल्ली में वह फ्लैट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी. पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था. जबकि रुखसार का शव अलमीरा में बंद पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की सूचना पर एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर मुआयना किया और सबूत अपने कब्जे में लिए. पुलिस के मुताबिक मृतका के शरीर पर चोट के 15 से 16 निशान मिले हैं. जबकि चेहरे पर भी कई वार किए गए हैं. 


विपल से आये दिन होता था झगड़ा


मृतका के पिता मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शादीशुदा थी और उनकी एक बेटी भी है. वह सूरत में अपने पति के साथ रहती थी. विपल टेलर से दोस्ती होने के बाद उसने पति को छोड़ दिया था और वह उसके साथ रहने लगी थी. डेढ़ महीने पहले वे दोनों सूरत से दिल्ली आ गए और डाबड़ी के एक फ्लैट में साथ रहने लगे थे. उन दोनों के बीच आये दिन झगड़ा होने लगा था, क्योंकि रुखसार अपनी बेटी को साथ रखना चाहती थी, जबकि विपल इसके लिए तैयार नहीं था.


हत्या का मामला दर्ज


डाबड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, "ऐसी आशंका है कि रुखसार की बेटी को लेकर ही उन दोनों में झगड़ा हुआ होगा, जिसमें विपल ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमी की तलाश में जुट गई है."


भगत सिंह और बाबा साहब के साथ केजरीवाल की तस्वीर पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा, कहा- 'ऐसा कर AAP नेता कर रहे...