Delhi News: दिल्ली के उपराज्य विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) के आरोपों पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को पलटवार किया है. एलजी (Delhi LG) की ओर से गुमराह करने वाले बयान पर आप की ओर से कहा गया है, "मंत्रियों के निर्देश अफसर नहीं मान रहे हैं. LG भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते. अब कोर्ट ही एकमात्र सहारा है."


आप के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार को सर्विसेज देने का आदेश दिया था, लेकिन केंद्र ने GNCTD संशोधन अधिनियम लागू कर उसे ​दिल्ली सरकार से छीन लिया. 


एलजी अफसर के खिलाफ नहीं करते कार्रवाई


दिल्ली सरकार में शामिल मंत्रियों के बार-बार निर्देश देने के बाद भी केंद्र के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं. इतना ही नहीं, LG मंत्रियों की अपीलों का जवाब तक नहीं देते. दिल्ली के नौकरशाहों ने DJB का फंड, फरिश्ते योजना, स्मॉग टावर्स पहल को रोक दिया, जिससे दो करोड़ दिल्लीवासियों को नुकसान हुआ है. हालात, ये हैं कि नौकरशाह फाइलों को अनिश्चित समय के लिए अपने पास रख लेते हैं. मंत्रियों के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं.


गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और आम आदमी पार्टी के नेताओं में बीच अलग-अलग मसलों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर दिल्ली सरकार के मंत्रियों की बान न सुनने की आम आदमी पार्टी के नेताओं की शिकायत पुरानी है. इस मसले पर अब भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में भी विवाद के केंद्र में दिल्ली के अधिकारी ही है. आप मंत्रियों का आरोप है कि अफसर आदेशों पर अमल नहीं करते हैं. इस मामले की शिकायत करने के बाद एलजी वीके सक्सेना अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं.  


Manish Sisodia Letter: अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने किसे लिखी भावुक चिट्ठी , यहां पढ़ें पूरा लेटर