Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल जाने के बाद से राजधानी दिल्ली में राजनीति चरम पर है. जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमलावर बने हुए हैं. एक तरफ बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल से लगातार इस्तीफे की मांग कर रही है तो दूसरी तरफ आप नेता का आरोप है कि बीजेपी वाले दिल्ली के सीएम को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया है.


इस कड़ी में अब एक नया विवाद जुड़ गया है. ताजा विवाद में आप नेता मुख्यमंत्री केजरीवाल की तस्वीर को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह और देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के बीच रख उन्हें राष्ट्रभक्त बताने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. इस मामले में बीजेपी को आप पर हमला करने का एक और मौका दे दिया है. बीजेपी ने इसे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया है. 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेताओं के इस रुख पर कहा, "आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए कि वह अरविंद केजरीवाल की फोटो को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह और डॉ बी. आर. अंबेडकर की तस्वीरों के बीच में लगा रही है. उन्होंने मांग की है कि केजरीवाल की उनके साथ कि तस्वीर को तत्काल हटाया जाए. अरविंद केजरीवाल की फोटो को राष्ट्रभक्तों की तस्वीरों के बीच में लगाकर "आप" नेता लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. ऐसा काम उन्हें नहीं करना चाहिए."


"AAP ने महान राष्ट्रभक्तों की गरिमा को किया अपमानित"


सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोपी हैं, और उनकी फोटो को शहीद-ए-आज़म और बाबा साहेब अंबेडकर जैसे राष्ट्रभक्तों के बीच में लगाकर आम आदमी पार्टी ने महान राष्ट्रभक्तों की गरिमा को अपमानित करने का काम किया है. वहीं उन्होंने, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक कमरे और वहां रखी उनकी कुर्सी पर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के बैठने और राजनैतिक संदेश जारी करने की अनुमति देने के लिए भी आप की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि "आप" ने राजनीतिक स्तर को छोटा दिखाने का काम किया है. 


Arvind Kejriwal News: शहीद भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पर उनके पोते ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'दिल्ली के CM की...'