Coronavirus In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे कोरोना वायरस संक्रमण के 977 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.  बीते एक दिन में 1591 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.73% है और बीते 1 दिन में 56 हजार 444 सैंपल्स की जांच हुई. इस साल दिल्ली में करीब 42 दिनों बाद सबसे कम केस आज आए हैं. बता दें इस साल 1 जनवरी को दिल्ली में 2716 नए मामले पाए और फिर मामलों की रफ्तार 12 दिनों में ही 25 हजार नए केस तक पहुंच गई थी. 


66 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 4812 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 3135 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं संदिग्ध मरीजों समेत कुल 668 मरीज अस्पताल में हैं. इसके अलावा 19 हजार 422 बेड्स फिलहाल खाली हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 265 मरीज ICU, 244 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 66 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 3 करोड़ 55 लाख 18 हजार 310  टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं टीकाकरण की बात करें तो राज्य में बीते 24 घंटे में 85 हजार 533 लोगों का टीकाकरण हुआ. इस में 14 हजार 630 लोगों को पहली, 63,785 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 7118 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई वहीं 15-17 आयुवर्ग के 10 लाख 76 हजार 658 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. 


अब तक की पॉजिटिविटी रेट 5.21%
दिल्ली में अब तक 3 करोड़ 35 लाख 1 हजार 20 लोगों को टीके की खुराक दा जा चुकी है जिसमें से 1 करोड़ 71 लाख 51 हजार 767 पहली और 1 करोड़ 28 लाख 52 हजार 30 खुराक दूसरी है. इसके अलावा अब तक 3 लाख 47 हजार 223 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना के कुल 18 लाख 49 हजार 596 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं और महामारी से लेकर अब तक 5.21% पॉजिटिविटी रेट है. इसके अलावा अब तक दिल्ली में 26 हजार 47 मरीजों की कोविड के चपेट में आने से मौत हो गई और 18 लाख 18 हजार 737 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.