Covid 19 In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,306 नए मामले पाए गए और 43 लोगों की मौत हुई. मौतों का यह आंकड़ा पिछले साल 10 जून 2021 के बाद सबसे अधिक है. पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. वहीं बात पॉजिटिविटी रेट की करें तो यह 23.86 फीसदी से कम होकर 21.48 फीसदी ही रह गई  है.


अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में 57,290 सैपंलस् की जांच हुई. वहीं बुधवार को 57,776 सैंपल्स जांचे गए थे


साल 2022 के जनवरी महीने में दिल्ली में 396 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली में 13,875 नए मामले पाए गए थे और 35 लोगों की मौत हुई थी.


वहीं रोजना दर्ज किए जाने वाले मामलों की बात करें तो बीते गुरुवार को दिल्ली में 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे. मार्च 2020 के बाद से महामारी में अब तक के सबसे ज्यादा नए केस इसी दिन दर्ज किए गए थे.


इन दिन से मामलों में शुरू हुई गिरावट
इसके बाद से नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे.


केंद्र शासित प्रदेश में शनिवार को 30.6 फीसदी पॉजिटिविटी रेट थी जबकि रविवार को यह 27.9%, सोमवार को 28% और मंगलवार को 22.5% थी.


दिल्ली के अस्पतालों में 15,589 बेड्स हैं जिसमें से 2698 यानी 17% पर मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में फिलहाल 2539 कोविड मरीज भर्ती हैं जिसमें से 152 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.  दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 68,730 केस एक्टिव हैं, जिसमें से 53,593 केस होम आइसोलेट हैं. उधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने भी गुरुवार कहा था कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर पहले ही गुजर चुकी है.


Corona संक्रमण से उबरने के बाद कब लें कोरोना की Precaution Dose? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया


Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-इवन के नियम को भी खत्म करने प्रस्ताव