Indian Railway News: उत्तर भारत (North India) में खराब मौसम (Weather News) का असर रेल सेवा पर भी पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की वजह से  दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि कोहरे की वजह से दिल्ली जाने वाली 21 ट्रेनें देरी से चल रही है. रेलवे के अनुसार- 21 जनवरी को 03111 सियालदाह-रामपुर हाट, 03454 जमालपुर-तिलरथ स्पेशल, 04338 शाहजहांपुर सीतापुर, 05264 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल, बेंगलुरु हॉस्पेट 06243 स्पेशल, 12262 हावड़ा CSMT का समय बदला गया है.

इसके साथ ही सहरसा पटना राज्यरानी 2567, साहिबगंज-दानापुर 13235, 13419- भागलपुर-मुजफ्फरनगर, 14611 गाजीपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा, 20414 इंदौर जंक्शन-वाराणसी जंक्शन और 28727 हावड़ा खड़गपुर स्पेशल का भी समय बदला गया है.

इससे पहले गुरुवार हो उत्तर रेलवे ने बताया था कि हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनें देरी से चल रही थीं.

लखनऊ रूट पर यह ट्रेनें हैं कैंसिलउधर रेलवे ने  16 जनवरी से 24 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था. रेलवे के अनुसार  उतरठिया-ट्रांसपोर्ट नगर-आलमबाग बाईपास लाइन एवं लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के लिए में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से ट्रेनें रद्द की गई हैं.

उत्तर रेलवे के अनुसार 13005 हावड़ा-अमृतसर- (पंजाब मेल) - 16 जनवरी से 22 जनवरी, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल-17 जनवरी से 24 जनवरी, 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस- 19 जनवरी से 22 जनवरी, 13152 जम्मू तवी - कोलकाता एक्सप्रेस - 21 जनवरी से 24 जनवरी, 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस - 15 जनवरी से 22 जनवरी, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस - 17 जनवरी से 24 जनवरी, 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस - 20 जनवरी से 22 जनवरी तक 15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस - 18 जनवरी, 21 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी तक रद्द है.

यह ट्रेनें भी हैं रद्दइसके साथ ही 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस- 18 जनवरी, 20, 22 और 23 जनवरी, 04320 शाहजहांपुर से लखनऊ - 18 जनवरी से 23 जनवरी, 04356 बालमऊ-लखनऊ चारबाग एक्सप्रेस- 18 जनवरी से 23 जनवरी, 04319 लखनऊ - शाहजहांपुर ट्रेन - 18 जनवरी से 23 जनवरी, 04355 लखनऊ - शाहजहांपुर ट्रेन - 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द है.

इसके अलावा 11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी ऑपरेशन- 18 जनवरी से 23 जनवरी, 11110 लखनऊ - झांसी इंटरसिटी ऑपरेशन - 18 जनवरी से 23 जनवरी, 04327 सीतापुर सिटी से कानपुर ट्रेन - 18 जनवरी से 23 जनवरी, 04328 कानपुर से सीतापुर सिटी ट्रेन - 18 जनवरी से 23 जनवरी 05379 लखनऊ-कासगंज अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन - 18 जनवरी से 23 जनवरी और 05380 कासगंज-लखनऊ अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन - 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द है.

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन 6 राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Indian Railway: रेलवे जल्द शुरू करेगा दिल्ली-हिसार के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन, 180 KM का सफर ढाई घंटे में होगा पूरा