Delhi Omicron News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह वेरिएंट तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, यहां तक की यह वेरिएंट डेल्टा से भी तीन गुना ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसको लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है इस पर एबीपी न्यूज़ ने रेस्पिरेट्री मेडिसिन के डॉक्टर पुनीत खन्ना से खास बातचीत की.


डेल्टा के मुकाबले तेजी से फैल रहा वेरिएंट
डॉ खन्ना ने एबीपी न्यूज को बताया कि साउथ अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम (UK) के साथ-साथ अन्य देशों से मिले आंकड़ों के मुताबिक ओमीक्रोन वेरिएंट का तेजी से ट्रांसमिशन हो रहा है, देखा यह गया है कि यह वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले तीन गुना तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसके साथ ही इस वेरिएंट के R0 फैक्टर को लेकर भी एक्सपर्ट चिंता जाहिर कर रहे हैं.


क्या है R0 फैक्टर?
डॉक्टर ने कहा कोई भी वायरस कितनी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है यह R0 फैक्टर से पता लगता है. यह एक मैथमेटिक्स टर्म है और क्योंकि ओमीक्रोन तीन गुना तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है, इसीलिए इसका R0 फैक्टर भी बढ़ रहा है. जब किसी वायरस का R0 1 से कम होता है तो वायरस के संक्रमण रफ्तार कम होने लगती है, लेकिन अगर एक से ज्यादा होता है तो वायरस का संक्रमण एक से ज्यादा लोगों को तेजी से संक्रमित करता है और महाराष्ट्र में इस वायरस का R0 फेक्टर 1 पहुंच गया है, हालांकि देशभर में औसतन 0.89 है.


एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
डॉ पुनीत खन्ना ने बताया कि भले ही यह वायरस माइल्ड है, लेकिन जिस तरीके से यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है वह चिंता का विषय है. क्योंकि यह तीन गुना तेजी से फैल रहा है. ऐसे में एक समय पर कोई भी व्यक्ति तीन गुना तक लोगों को संक्रमित कर रहा है. इस बीच डॉक्टर ने वायरस से बचाव के लिए बूस्टर डोज की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है उनके लिए वैक्सीन इस वायरस से बचाव के लिए बेहद जरूरी है. इसके साथ ही जिन लोगों की वैक्सीन के दोनों डोज़ हो चुके हैं, उन्हें वैक्सीन की बूस्टर डोज की लगाई जा सकती है.


'ऐसे बरकरार रहेगी इम्यूनिट'
अगर बात हेल्थ केयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर्स की की जाए, तो उन्हें वैक्सीन लगे हुए करीब एक साल हो चुका है और जो इम्यूनिटी शरीर में 7 से 8 महीने तक रहती है वह भी कम होने लगती है, ऐसे में यदि बूस्टर डोज़ लगाया जाएगा तो इम्यूनिटी बरकरार रहेगी.


'कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन'
डॉ पुनीत ने ये भी बताया कि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के साथ साथ जो अन्य वनरेबल लोगों को बूस्टर दो दी जानी चाहिए, जिससे यदि संक्रमण उन तक पहुंचता है तो उनके लिए ज्यादा खतरा नहीं रहेगा और हेल्थ केयर सिस्टम पर भी बोझ नहीं बढ़ेगा. डॉ पुनीत ने सचेत किया कि वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी सतर्क हो जाना चाहिए और अभी से इसके बचाव के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. खासतौर पर मास्क लगाना, हैंड सैनिटाइजेशन, नियमों का पालन करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस और सोशल गैदरिंग कम की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Update: ओमिक्रोन के बीच दिल्ली में कोरोना के ताजा आंकड़े चिंताजनक, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए केस


दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर नहीं होगा कोई कल्चरल इवेंट और गैदरिंग, DDMA ने जारी की ये गाइडलाइंस