Delhi Covid Update: एक तरफ जहां ओमिक्रोन पैर पसार रहा है, वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं वो चिंता में डाल सकते हैं. खासकर ऐसे समय में जब क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड के 125 नए मामले सामने आए हैं. ये पिछले छह महीनों में एक दिन में रिपोर्ट किया गया सबसे ज्यादा केस है. इसी साल 22 जून को 134 केस सामने आए थे. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में ताजा आंकड़ों की जानकारी मिली है. 

Continues below advertisement

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 58 लोग डिस्चार्ज हुए हैं यानी वे इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं इस वायरस की वजह से किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है. नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 624 हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की बीते 5 महीने में सबसे ज्यादा है. 16 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हो गए हैं. 16 जुलाई को एक्टिव केस का आंकड़ा 657 था. 

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. अब तक दिल्ली में कोरोना की वजह से 25 हजार 102 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा फिलहाल होम आइसोलेशन में 289 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.043 फीसदी है. वहीं, रिकवरी दर 98.21 फीसदी है. 

Continues below advertisement

नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 42 हजार 515 हो गई है. पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 58 मरीज के बाद अब तक कुल 14 लाख 16 हजार 789 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते एक दिन में 63 हजार 313 सैंपल की जांच की गई. अब तक कुल 3 करोड़ 21 लाख 64 हजार 981 सैंपल दिल्ली में टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें RTPCR टेस्ट 56 हजार 511 और रैपिड एंटीजन 6802 हैं. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 184 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कसी कमर, शुरू कर दी ये बड़ी तैयारी

दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर नहीं होगा कोई कल्चरल इवेंट और गैदरिंग, DDMA ने जारी की ये गाइडलाइंस