Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 570 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 730 लोग ठीक हुए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 2,545 है. दिल्ली पॉजिटिविटी दर गिर कर 1.04 फीसदी हो गई है.

  


वहीं दिल्ली (Delhi) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 635 नए मामले सामने आए थे और इस महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई थी. इस दौरान संक्रमण दर (Positivity Rate) 1.13 फीसद दर्ज की गई. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18 लाख 55 हजार 409 हो गए, जबकि इस संक्रमण से अब तक कुल 26 हजार 97 लोगों की मौत हो गई. 



स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 56 हजार 199 नमूनों की जांच की गई थी. जिनमें से 635 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 1721 कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेट में रखा गया है. जबकि दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के कुल 250 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 607 केस सामने आए थे जबकि कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई थी. शुक्रवार को 854 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे.


इसे भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली के शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लोन पर देगी दिल्ली सरकार ! CM केजरीवाल ने दूसरे राज्यों को दिया ऑफर


Delhi: दिल्ली सरकार ने शुरू की इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद, स्क्रैप में भेजी जा रहीं पुरानी डीजल-पेट्रोल गाड़ियां