Delhi corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई वहीं 98 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल 505 केस एक्टिव हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक्टिव मामलों में 365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 80 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं इसमें से 48 मरीज संदिग्ध हैं तो वहीं 32 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. इसके अलावा 10 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं 14 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट, 2 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.  संक्रमित भर्ती मरीजों में से 27 दिल्ली और 5 बाहर के हैं.


सरकार ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल 11,405 बेड खाली हैं.  दूसरी ओर जांच की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में 22 हजार 79 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद अब तक 3 करोड़ 71 लाख 15 हजार 457 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.


क्या है वैक्सीनेशन का हाल?
इसके साथ ही दिल्ली में वैक्सीनेशन की बात करें तो बीते 24 घंटे में 5257 खुराक दी गई जिसमें 2574 पहली और 2301 दूसरी है. वहीं 382 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई. इसके अलावा 713 किशोरों को टीके लगा गए.  15-17 उम्र के किशोरों में अब तक 16 लाख 43 हजार 138 खुराक दी जा चुरकी है वहीं अब तक 4 लाख 41 हजार 905 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.


वैक्सीनेशन की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली में 3 करोड़ 19 लाख 15 हजार 975 खुराक दी जा चुकी है जिसमें 1 करोड़ 73 लाख 74 हजार 530 खुराक पहली और 1 करोड़ 40 लाख 99 हजार 540 खुराक दूसरी है. 


दिल्ली में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 18 लाख 63 हजार 899 मामले पुष्ट पाए जा चुके हैं जिसमें 18 लाख 37 हजार 247 लोग संक्रमण मुक्त हो गए वहीं 26 हजार 147 लोगों की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:


Corona Vaccination News: दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण पर मांगी स्टेटस रिपोर्ट


Delhi Electricity News: गर्मी बढ़ा सकती है दिल्ली में बिजली की डिमांड, जानिए लोगों की मांग कैसे पूरी करेगी BSES?