Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 324 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और 440 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. हालांकि बीते 24 घंटे में 1 मरीज की मौत भी हुई. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1653 केस एक्टिव हैं और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.81 फीसदी है.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में फिलहाल 150 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 46 संदिग्ध मरीज हैं. वहीं 104 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 1222 होम आइसोलेशन में हैं. इसके साथ ही 43 मरीज आईसीयू, 49 ऑक्सीजन सपोर्ट और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं 83 मरीज दिल्ली और 21 मरीज बाहर के निवासी हैं.


दिल्ली में फिलहाल 13,577 बेड खाली
विभाग ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल 13 हजार 577 बेड खाली हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 40 हजार 284 सैंपल्स की जांच हुई. जिसके बाद राज्य में अब तक 3 करोड़ 64 लाख 63 हजार 174 सैपंल्स की जांच हो चुकी है. 


वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में टीकों की 4075 खुराक दी गई है जिसमें 547 खुराक पहली और 3113 खुराक दूसरी है. वहीं 414 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई. दिल्ली में अब तक 4 लाख 7 हजार 430 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है. वहीं 15-17 आयुवर्ग में 1292 खुराकें दी गईं. दिल्ली में इस आयुवर्ग में अब तक 15 लाख 21 हजार 535 किशारों को टीकों की खुराक दी जा चुकी है. 


26,127 लोगों की मौत
वैक्सीनेशन की शुरुआत से अब तक की बात करें तो दिल्ली में कुल 3 करोड़ 14 लाख 1 हजार 632 खुराक दी गई है जिसमें 1 करोड़ 72 लाख 91 हजार 812 खुराक पहली और 1 करोड़ 37 लाख 2 हजार 390 खुराक दूसरी है.


पूरी दिल्ली में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के कुल 18 लाख 60 हजार 561 मामले पुष्ट पाए गए हैं जिसमें से 26 हजार 127 लोगों की मौत हुई और 18 लाख 32 हजार 781 लोग संक्रमण मुक्त हुए.


यह भी पढ़ें:


Delhi Liquor News: शराब पर छूट का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा, दुकानदार बोले- हमारी सुनी ही नहीं गई


Delhi High Court: अदालत परिसर में आवारा जानवरों को खाना खिलाने पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, दिए ये निर्देश