Delhi Air Quality Index Report: पिछले साल नवंबर के शुरुआत में दिल्ली (Delhi) की हवा खराब होने लगी थी और 1 महीने से ज्यादा समय तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) खराब या बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. हालांकि नए साल पर मौसम में परिवर्तन हुआ तो वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार आया.



  • दरअसल जनवरी (January) के महीने में रिकॉर्ड बारिश की वजह से वायु प्रदूषण से काफी राहत मिली और ये सिलसिला फरवरी (February) के महीने में भी जारी रहा.

  • यही कारण है कि दिल्ली में फरवरी के महीने में प्रदूषण में कमी आई है. इन दोनों महीने में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर मध्यम या खराब श्रेणी में रिकॉर्ड हुआ है.

  • 2016 के बाद इस साल जनवरी और फरवरी का महीना सबसे साफ रहा है. दिल्ली में 14 दिन लोगों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला.

  • इस सर्दी के सीजन के दौरान हवा साफ रहने का मुख्य कारण बारिश और चलने वाली तेज हवाएं हैं, जिसकी वजह से प्रदूषण बहुत ज्यादा नहीं हो पाया. हालांकि आज यानी मार्च महीने के दूसरे दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 244 है.


सिर्फ 1 दिन गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई



  • दिल्ली में इस साल सिर्फ एक दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर पर दर्ज हुआ है. इससे पहले साल 2017 में जनवरी और फरवरी के महीने में एक भी दिन गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड नहीं हुआ था.

  • इस साल दिल्ली में 4 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में रहा. इसी के साथ 2016 से 2021 तक जनवरी और फरवरी के महीने में ऐसा एक भी दिन दिल्ली वालों को नहीं मिला था.

  • सामान्य दिनों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. कुल 11 दिन सामान्य रहे.


आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Covid-19 Vaccination: महाशिवरात्रि पर दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार रही कम, जानिए कितने लोगों का हुआ टीकाकरण


Delhi News: होटल ले जाकर की थी गर्लफ्रेंड की हत्या, अब पुलिस के सामने प्रेमी ने किया सनसनीखेज खुलासा