Corona Cases In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Delhi) भले ही कम हो गया, लेकिन लोगों को उससे सतर्क रहने की जरूरत अब भी है. ऐसा इसलिए कि कोरोना मरीज (Corona Patients) आने का सिलसिला पहले की तरह जारी है. राहत की बात केवल यह है कि कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में कमी आई है. शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 113 नये मामले सामने आये और कोविड से संबद्ध तीन मौतें हुई हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ताजा बुलेटिन में कहा कि तीन मरीजों की मौत होने के मामलों से संबंधित पूरी जानकारी अभी अस्पतालों से मिलने का इंतजार है.


दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण दर 8.21 दर्ज की गई. विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,996 हो गई. जबकि महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,641 हो गई. शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामले एक दिन पहले किए गए 1,376 नमूनों की जांच में सामने आये हैं. 


303 मरीज उपचार के बाद लौटे घर


ताजा बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,097 है. इनमें से 870 मरीज घर पर क्वारनटाइन में हैं. 123 कोरोना के मरीजों का अभी भी अस्पताल इलाज जारी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक राहत की बात ये रही कि पिछले 1 दिन में 303 मरीज ठीक होने के बाद घर वापस लौट गए. 


बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 272 मामले सामने आये थे. संक्रमण दर 8.39 थी और एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं, सोमवार को 259 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 14.3 दर्ज की गई थी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लोगों को भी अब भी सतर्कता बरतने की जरूतर है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: अब गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार, 5 दिन में 40 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, जानें IMD अलर्ट