दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने के बाद केवल 5 महीनों में 3,000 झुग्गियां उजाड़ी गईं, जिससे लगभग 15,000 लोग बेघर हो गए. राहुल गांधी ने इन झुग्गीवासियों से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

Continues below advertisement

यादव ने बताया कि कांग्रेस झुग्गीवालों की सुरक्षा, पुनर्वास और अधिकारों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगी और इसके लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा. 'दिल्ली को बसाने वाले मजदूरों को उजाड़ रही सरकार' देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और भाजपा सरकारें दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को उजाड़ रही हैं, जबकि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त झूठे वादे किए गए और सत्ता में आते ही उन्हें भुला दिया गया.

यादव ने कांग्रेस सरकारों द्वारा झुग्गीवासियों के लिए किए गए पुनर्वास प्रयासों को याद दिलाते हुए बताया कि JNNURM योजना के तहत बनाए गए 52,000 मकानों में से केजरीवाल सरकार ने पिछले 11 वर्षों में 48,000 मकानों का आवंटन नहीं किया.

Continues below advertisement

'झुग्गियां उजाड़ना भाजपा की असली नीयत उजागर करता है' देवेन्द्र यादव ने भाजपा पर गरीब विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि 2015 की नीति के तहत हुए सर्वे में 40-50 वर्षों से झुग्गियों में रहने वाले लोगों का नाम तक शामिल नहीं किया गया. 2018 में "आप" सरकार ने राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी बंद कर दी, जिससे गरीब और अधिक परेशान हुए.

उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार पर आरोप लगाया कि 700 करोड़ की झुग्गी विकास योजना सिर्फ घोषणा मात्र है, जबकि झुग्गियों को उजाड़ा जा रहा है. कांग्रेस द्वारा बनाए गए 48,000 मकानों को अलॉट करना भाजपा की जिम्मेदारी है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है. उन्होंने बताया कि भाजपा ने सत्ता में आते ही मद्रासी कैंप की 370 और कालकाजी की 350 झुग्गियां ध्वस्त कीं. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में डीडीए के तहत कालकाजी में 8,064 फ्लैटों का निर्माण हुआ, जबकि कठपुतली कॉलोनी और जेलरवाला बाग में भी हजारों मकानों की योजना बनाई गई थी. 'भाजपा अमीरों की, गरीबों की समस्याएं नहीं हैं एजेंडे में'

वहीं, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को बनाने वाले मजदूरों को आज बेघर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने रेलवे के नजदीक बनी झुग्गियों के लिए 11 करोड़ रुपये डूसिब को जमा करवाए थे, ताकि बहुमंजिला इमारतों में उन्हें बसाया जा सके, लेकिन वर्तमान सरकार की निष्क्रियता के कारण यह परियोजना अधर में लटकी हुई है. कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों की समस्याएं भाजपा के एजेंडे में नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल जुमलेबाज़ी करती है और झुग्गी झोपड़ी वालों के हितों की अनदेखी करती है. उनकी नीतियां अमीरों को लाभ और गरीबों को बेदखली देने वाली हैं.