दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (29 जुलाई) को जलभराव वाले आईटीओ क्रॉसिंग का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नगर निगम अधिकारियों से ऐसी हर जगह की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने दावा करते हुए कहा कि इलाके से 30-45 मिनट के भीतर पानी निकल गया. आईटीओ और जखीरा अंडरपास जैसे इलाकों में पानी भरने को लेकर आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की थी.

Continues below advertisement

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ''हमारी सभी टीमें सतर्क हैं और अधिकारी जलभराव का जायजा ले रहे हैं. कुछ जगहों पर पानी जमा था लेकिन उसे समय पर निकाल दिया गया. मैंने आईटीओ में स्थानीय लोगों से बात की है और उन्होंने कहा कि आधे घंटे से 45 मिनट के भीतर पानी निकल गया.''

हमारे पास जलभराव वाले हर प्वाइंट की रिपोर्ट- रेखा गुप्ता

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हमारे पास जलभराव वाले हर प्वाइंट की रिपोर्ट है और हम इस स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं.'' बता दें कि मंगलवार (29 जुलाई) को दिल्ली में भारी बारिश के बाद, शहर के विभिन्न हिस्सों से आई तस्वीरों में जलभराव वाली सड़कों पर फंसी गाड़ियों की लंबी कतारें दिखाई दे रही थीं.

Continues below advertisement

'आप' नेता और पूर्व CM आतिशी ने क्या कहा?

उधर, आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने मानसून सीजन से पहले दिल्ली में किए गए गाद हटाने के कार्यों की जांच की मंगलवार को मांग की और सत्तारूढ़ BJP पर धन हड़पने का आरोप लगाया. आतिशी गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, '' गाद निकालने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलजमाव हो रहा है. 

गाद निकालने का पैसा किसकी जेब में गया- आतिशी

आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “यह पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए कि यह पैसा किसकी जेब में गया. क्या यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा की जेब में गया या यह बीजेपी के खजाने में गया?” उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि इस मौसम में दिल्ली में जलजमाव नहीं होगा, लेकिन अब वे इलाके भी बाढ़ की चपेट में हैं जहां कभी पानी नहीं भरा. सांसदों की गाड़ियां तैर रही हैं. वे नावों में बदल गयी हैं.”