Chaitra Navratri 2025: देश की राजधानी दिल्ली के मंदिरों में रविवार (30 मार्च) सुबह से लोग हिंदू नववर्ष और चैत्र नवऱाि पर्व धूमधाम से मना रहे हैं. सुबह से मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपने-अपने करीबियों को बधाई संदेश दे रहे हैं. इस बीच दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता चैत्र नवरात्रि के पहले दिन चर्चित छतरपुर मंदिर पहुंचीं और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने छतरपुर मंदिर में कन्या पूजन के साथ माता दुर्गा की पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "मैंने मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की और दिल्ली के लोगों और सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की."
'सभी की समृद्धि की कामना की'
इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर कहा, "शक्ति, भक्ति और नवचेतना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा के आशीर्वाद से हर घर में सुख, शांति और समृद्धि आए. यह पावन पर्व हमें आत्मविश्वास और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे. मां से दिल्ली और देश की उन्नति और समृद्धि की प्रार्थना करती हूं."