Praveen Khandelwal On Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार (30 मार्च) को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंच गए. अब उनके इस दौरे को लेकर विरोधी दलों के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी मजबूरी ये है कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है. 

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "कांग्रेस वाले जितने भी लोग हैं वो मृगमरीचिका में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर जाना कोई नई बात नहीं. आरएसएस मुख्यालय नागपुर में उनका अपना कार्यक्रम है. जहां तक सवाल पीएम मोदी के काम को लेकर है तो 10 साल में पीएम मोदी ने वो कर दिखाया जो कांग्रेस पार्टी 70 साल में नहीं कर पाई."

प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा, "सच यह है कि कांग्रेस अपनी जमीन खो रही है. उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए कांग्रेस के नेता नैरेटिव सेट करते हैं. नैरेटिव सेट करने के कारण उसकी ओर छीछालेदर पूरे देश में होती है." दरअसल पीएम मोदी 11 साल में पहली बार नागपुर स्थित RSS मुख्यालय पहुंचे. रविवार सुह नागपुर के स्मृति मंदिर में उन्होंने RSS के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद थे. देश का पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी आरएसएस मुख्यालय नहीं पहुंचे थे. 

RSS हेडक्वार्टर पहुंचने वाले दूसरे PM

नागपुर में हेडगेवार स्मृति भवन पहुंचने वाले मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले 27 अगस्त साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने बतौर प्रधानमंत्री RSS हेडक्वार्टर का दौरा किया था. पीएम मोदी आज RSS के संस्थापकों में से एक गोलवलकर की याद में बनाया गया सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल 'माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर' की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम नागपुर दौरे के दौरान दीक्षाभूमि का दौरा भी करेंगे. और डॉ. भीम राव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे.