Rekha Gupta On Chaitra Navratri: दिल्ली सहित देश भर में रविवार (30 मार्च) से मां दुर्गा की आराधना यानी चैत्र नवरात्रि व हिंदू नववर्ष का पर्व शुरू हो गया है. आज से अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना से पूरा गुंजायमान रहेगा. दिल्ली के लोग सुबह से ही मंदिरों में या अपने-अपने घरों में पूजा की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर कहा, "शक्ति, भक्ति और नवचेतना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा के आशीर्वाद से हर घर में सुख, शांति और समृद्धि आए. यह पावन पर्व हमें आत्मविश्वास और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे. मां से दिल्ली और देश की उन्नति और समृद्धि की प्रार्थना करती हूं."
हर रोज दुर्गा के अलग-अलग रूपों की होती है पूजा
बता दें कि चैत्र नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में काफी अहमियत है. यह पर्व विशेष रूप से देवी दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए मनाया जाता है. देवी दुर्गा शक्ति, साहस और सकारात्मकता का पर्याय मानी जाती हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस साल 30 मार्च 2025 से नवरात्र शुरू हो रही है.
चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 दिन तक चलता है, जिसमें देवी दुर्गा के भक्त उनके 9 रूपों की पूजा करते हैं. नवरात्रि के दौरान हर रोज का अपना विशेष महत्व होता है. हर दिन देवी के एक अलग रूप की पूजा की जाती है.