Arvind Kejriwal Singapore Visit:  सिंगापुर दौरे की मंजूरी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और केंद्र के बीच कई दिनों तक खींचतान चली लेकिन नतीजा सिफर ही रहा और आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का सिंगापुर दौरा रद्द ही हो गया. दिल्ली सरकार ने औपचारिक बयान जारी कर इस घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं सीएम केजरीवाल ने भी इस बात की आलोचना की है.


केजरीवाल ने सिंगापुर दौरा रद्द होने पर क्या कहा?


अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि, “अच्छा होता अगर मैं जाकर अपनी बात रख पाता और भारत में किए जा रहे कार्यों को दुनिया के साथ साझा करता...मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं दे रहा.



केजरीवाल को सिंगापुर में वर्ल्ड सिटीज समिट में होना था शामिल


बता दे कि केजरीवाल को अगस्त के पहले सप्ताह में सिंगापुर में होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन उनकी यात्रा को केंद्र से मंजूरी नहीं मिल सकी. औपचारिक बयान में कहा गया है कि सिंगापुर यात्रा की औपचारिकताएं 20 जुलाई तक पूरी की जानी थीं, जबकि उपराज्यपाल ने 21 जुलाई को फाइल लौटा दी. आप ने दावा किया है कि चूंकि एलजी और केंद्र से जरूरी अनुमति मिलने में काफी समय लगा, इसलिए बाकी औपचारिकताएं पूरी करने में समय नहीं बचा.


ये भी पढ़ें


Ranveer Singh के वायरल फोटोशूट पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


Vegetable Seller License: दिल्ली में सब्जी बेचने वालों के जरूरी है लाइसेंस, जानें कहां से और कैसे मिलेगा, क्या हैं इसके फायदे