Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है,  तापमान में आई भारी गिरावट के बाद दिल्ली का मौसम हिल स्टेशन जैसा सुहावना हो गया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, उत्तराखंड और हिमाचल के कई शहरों में भी इन दिनों यही तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है.

गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली में हुई बारिशगुरुवार को पूरा दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई. बारिश के बाद जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. कुछ दिनों पहले तक दिल्ली का अधिकतम तापमान जो कि 37 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ था, वह लुढ़क कर अब 31 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणीमौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली में मौसम का यही हाल रहेगा, रुक-रुक कर बारिश होगी और तापमान भी 30 से 31 डिग्री के आसपास बना रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. शुक्रवार को मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री की गिरावट के साथ 25 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके बाद शनिवार से न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल

Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज