Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा पुलिस द्वारा खुद के खिलाफ समन जारी करने पर शुक्रवार को पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो गोवा पुलिस के समन पर अमल करेंगे और वहां निश्चित रूप से वहां जाऊंगा. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा पुलिस का समन मिलने के के बाद ये प्रतिक्रिया दी है.


इस मसले पर उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि मैं, वहां निश्चित रूप से जाऊंगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा की पेरनेम पुलिस ने उनको 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है. गोवा पुलिस ने सीएम केजरीवाल पर सार्वजनिक संपत्ति को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. वहां की पुलिस ने उसी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. 



जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल


इससे पहले शुक्रवार को ईडी पर निशना साधते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कुछ दिनों से यह देखने और सुनने में आ रहा है कि जांच एजेंसियां लोगों को टॉर्चर कर, दबाव डालकर झुठे बयान ले रही हैं. संजय सिंह के केस में सामने आया कि बयान कुछ और है और चार्जशीट में कुछ और लिखा है. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के केस में ED ने कहा था कि उन्होंने अपने फोन तोड़ दिए लेकिन उनके कुछ फोन तो ED की कब्जे में हैं. 


बता दें कि गोवा पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है. वहां की पुलिस ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पब्लिक प्लेस पर अवैध रूप से पोस्टर लगाने का केस दर्ज किया है. गोवा पुलिस की ओर से जारी समन के अनुसार उन्हें पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा.


यह भी पढ़ें:  Delhi Liquor Case: 'बयान कुछ और, चार्जशीट में कुछ और', CM केजरीवाल ने ED के कामकाज पर उठाए सवाल