Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित किए गए 'हैप्पीनेस उत्सव' कार्यक्रम के  समापन समारोह में शामिल हुए. केजरीवाल ने कार्यक्रम में आए अतिथियों, अध्यापकों, अभिवावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हमने पिछले चार सालों में इतना विकास किया है कि यहां पढ़ने वाले छात्र आज कह रहे हैं कि हम भी इस देश का भविष्य हैं.


 






हमने शिक्षा पर खर्च किए 90 हजार करोड़


उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास चलाते हमें चार साल पूरे हो गए. शुरू में जब हमारी सरकार बनी थी तब सरकारी स्कूलों की खराब हालत थी. हमने  सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया, सिक्योरिटी ठीक की, पीने का पानी उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि अब तक हम शिक्षा पर 90 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि वास्तव में यह खर्चा नहीं  इन्वेस्टमेंट है और आज इस निवेश का हमें परिणाम भी नजर आ रहा है. सीएम ने कहा कि पिछले साल हमारे बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में 99.7 प्रतिशत रिजल्ट दिया, जो कि आज तक का इतिहास है.


बच्चों में ये तीन चीजें लाना हमारा उद्देश्य
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को तीन चीज के लिए तैयार करना है. पहला हम उन्हें अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं, दूसरा कट्टर देशभक्त और तीसरा कि वह शिक्षा के बाद अपना पेट पाल सके. सीएम ने कहा कि इन तीन चीजों को ध्यान में रख कर हमने हैप्पीनेस क्लास का करिकुलम बनाया. उन्होंने कहा कि बच्चा अंदर से खुश होगा तभी तो अच्छा इंसान बनेगा. इस कार्यक्रम में  ब्रह्माकुमारी  बीके शिवानी ने भी शिरकत की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं शाम को कोशिश करता हूं मीटिंग इत्यादि खत्म होने के बाद पेरेंट्स के साथ आधा, एक- घंटा बिताऊं. वो सिस्टर शिवानी का कार्यक्रम देखते हैं और मुझे भी कहते हैं देखने को कहते हैं.


देश-दुनिया में हो रही हमारे हैप्पीनेस कोर्स की चर्चा


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने कुल बजट का 25% हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर रही है. केजरीवाल ने कहा हैप्पीनेस कोर्स की वजह से आज हजारों बच्चों की जिंदगियों में बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा कि आज हैप्पीनेस क्लास बच्चों को जो खुशी दे रही है, दुनिया की सारी दौलत भी इस खुशी को नहीं खरीद सकती. सीएम ने कहा कि आज हमरे इस कार्यक्रम की चर्चा देश नहीं दुनियाभर में हो रही है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी. उन्होंने कहा कि आज हमारे स्कूलों में बच्चों को संस्कार दिये जा रहे हैं उससे मैं कह सकता हूं कि कल दिल्ली का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री इन्हीं बच्चों में से निकलेगा. 


यह भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Singapore Visit: सिंगापुर दौरा रद्द होने पर आया केजरीवाल का पहला रिएक्शन, जानें- क्या बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री


Noida News: यूनिफॉर्म के साथ मिलेगा स्टेशनरी का पैसा, जानिए- परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अब मिलेंगे कितने रुपये