Vinai Kumar Saxena Arvind Kejriwal Weekly Meeting: बीते दिनों के 'तककार' के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को एलजी विनय कुमार सक्सेना के आवास पर वीकली बैठक के लिए पहुंचे. पिछले हफ्ते ये मुलाकात नहीं हो पाई थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक, हर शुक्रवार दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री की बैठक होनी है. इस दौरान वे दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर बात करते हैं.


कब-कब हुई 'तकरार'


बीते दिनों में देखें तो कई बार दिल्ली के उपराज्पाल और दिल्ली सरकार के बीच 'तकरार' की स्थिति पैदा हो गई. मुख्यमंत्री केजरीवाल के सिंगापुर दौरे वाली फाइल उपराज्यपाल ने लौटा दी. इसके चलते अब केजरीवाल सिंगापुर में होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट में नहीं शामिल हो पाएंगे. मुख्यमंत्री की सिंगापुर यात्रा के लिए केंद्र की अनुमति मांगे जाने संबंधी फाइल 7 जून को उपराज्यपाल को भेजी गई थी. उन्होंने 21 जुलाई को फाइल लौटा दी. इससे पहले उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन और खामियों को लेकर इसकी सीबीआई से जांच कराए जाने की सिफारिश की.


Supreme Court: हाईकोर्ट के फैसले को SC ने पलटा, दूसरी शादी के बाद महिला तय कर सकती है बच्चे का सरनेम


सिंगापुर दौरा रद्द होने पर क्या बोले केजरीवाल?


वहीं, सिंगापुर दौरा रद्द होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई. सीएम ने कहा, "अच्छा होता अगर मैं जाकर अपनी बात रख पाता और भारत में हो रहे काम को दुनिया के साथ साझा करता...मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं दे रहा हूं."


Indian Railway: आज और कल करने वाले हैं ट्रेन से यात्रा तो पढ़ लें ये खबर, टिकट बुकिंग समेत ये सभी सेवाएं रहेंगी बंद