NCR Passenger Train: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ट्रेन यात्रियों को जल्द ही रेलवे 8 नई ट्रेनों की सौगात देने जा रहा है. एक अगस्त से दो साल बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन दोबारा से शुरू होने जा रहा है. इन पैसेंजर ट्रनों की संख्या 25 है. इन ट्रेनों के चलने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 100-150 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी. दिल्ली के आस पास के शहरों के लोग इन्हीं पैसेंजर ट्रेनों से आवागमन करते थे. 


इन शहर के लोगों को मिलेगा लाभ
कोरोना काल में बंद हुई 25 लोकल ट्रेनों को एक अगस्त से फिर से शुरू किया जाएगा. इस फैसले से कारोबारी, छात्र, नौकरीपेशा वाले लोग और व्यापारियों को फायदा होगा. वहीं स्थानीय कारोबारी जिनका काम दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में है उन्हें भी पैसेंजर ट्रेन से लाभ होगा. इन ट्रेनों को मार्ट 2020 के अंतिम सप्ताह में बंद किया गया था. साथ ही रेलवे ने कई गाड़ियों के नंबर में भी बदलाव किया है. पैसेंजर ट्रेनों के चलने से गाजियाबाद, साहिबाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, दनकौर, हापुड़, पिलखुवा, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, पलवल, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत से आने जाने वाले लोगों का लाभ होगा.


Vegetable Seller License: दिल्ली में सब्जी बेचने वालों के जरूरी है लाइसेंस, जानें कहां से और कैसे मिलेगा, क्या हैं इसके फायदे


एक अगस्त से होगा 116 ट्रेनों का परिचालन
उत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कोरोना काल में बंद हुई लोकल ट्रेनों क फिर संचालन के लिए फिर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा एक अगस्त से 116 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इनमें से 14 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें है. साथ 102 यात्री ट्रेनों को एक अगस्त से 10 अगस्त के बीच संचालित करने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों के फिर से चलने से एनसीआर के लोगों को फायदा होगा.



ये भी पढ़ें


Ranveer Singh के वायरल फोटोशूट पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?