Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी का एक सपना है...मैं  जीते जी भारत को दुनिया का नंबर 1 देश देखना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत एक अमीर देश बने, लेकिन भारत एक अमीर देश तब ही बन पाएगा जब हर एक भारतवासी अमीर होगा. दिल्ली सीएम ने कहा कि  भारत को अमीर बनने के लिए हर भारतवासी को अमीर बनाना होगा, हर गरीब को अमीर बनाना होगा.


मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के फ्री-बी कहना बंद करो
उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर, प्लंबर अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजता है, लेकिन स्कूलों की दशा ही ठीक नहीं है.  यदि हम गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों को ठीक कर देते हैं तो इसमें क्या बुराई है. अच्छे स्कूलों में गरीब का बच्चा भी शानदार पढ़ाई करके अच्छा इंजीनियर और बिजनेसमैन बन सकता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं  केंद्र को ऑफर देना चाहता हूं कि आप हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करो. 130 करोड़ भारतीय मिलकर ये काम करेंगे. मगर इसे फ्रीबीज़ कहना बंद करो.


जो दिल्ली में हो सकता है वह पूरे देश में क्यों नहीं
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर व्यक्ति का सारा इलाज मुफ्त है, हमें सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करना है. उन्होंने कहा कि सुनने में आता है कि सरकारी स्कूल  व अस्पतालों का कबाड़ा किया जा रहा है ताकि निजी स्कूल/अस्पताल में लोग जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. जब दिल्ली में हम शिक्षा और इलाज मुफ्त कर सकते हैं तो यह पूरे देश में भी किया जा सकता है.


5 साल में सब कुछ मुमकिन
आप संयोजक ने कहा कि इंग्लैंड में सबका इलाज मुफ्त हैं. यदि केंद्र सरकार चाहे तो पांच साल के अंदर यह संभव किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं, लेकिन इसे फ्री-बी कहना बंद करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में बच्चों के अंग्रेजी बोलने पर भिड़े आप और बीजेपी, केजरीवाल ने कही यह बड़ी बात


Happy Arvind Kejriwal Birthday: जन्माष्टमी पर जन्मे अरविंद केजरीवाल के बचपन का नाम था 'कृष्ण', जानें- उनके बारे में अनसुनी बातें