दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. आप के प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के नेता अपने बच्चों को बढ़ने के लिए विदेश भेजते हैं और अंग्रेजी मीडियम (English Medium) में पढ़ाते हैं, लेकिन आम लोगों से कहते हैं कि अंग्रेजी पढ़ने से गुलामी आएगी. वहीं बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से यह बताने को कहा है कि उनके कितने विधायकों और पदाधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं.


टीवी डिबेट में छिड़ा युद्ध


सौरभ भारद्वाज ने यह बात एक टीवी चैनल के डिबेट में कही. इस कार्यक्रम में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की योजना से असहमति जताई. केजरीवाल की इस योजना में कहा गया है कि अब गरीब का बच्चा भी फरार्टे से अंग्रेजी बोलेगा.


भारद्वाज ने दावा किया कि बीजेपी के कुछ बड़े विचारकों और नेताओं ने अंग्रेजी मीडिया के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा पाई है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने अंग्रेजी मीडियम के बड़े स्कूलों और विदेश विश्वविद्यालयों में पढाई की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती हैं कि गरीब के बच्चे अंग्रेजी पढ़ें. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि गरीब के बच्चे केवल दंगा करें और बेरोजगार रहें. 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगाया आरोप


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा,''बीजेपी गरीबों और मिडल क्लास के बच्चों को इंग्लिश सीखने से क्यों रोकना चाहती है?'' वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर गरीब और मिडिल क्लास परिवार को इंग्लिश सीखकर,बेहतर रोजगार के मौके पाकर, एक सम्मानपूर्वक जीवन जीने का पूरा हक है.


बीजेपी ने पूछा यह सवाल
 
अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ''बीजेपी पूछना चाहती है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बताएं कि आप के कितने विधायकों और अन्य पदाधिकारियों के बच्चे वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं.''


यह भी पढ़ें


Happy Arvind Kejriwal Birthday: जन्माष्टमी पर जन्मे अरविंद केजरीवाल के बचपन का नाम था 'कृष्ण', जानें- उनके बारे में अनसुनी बातें


Delhi University News: दिल्ली यूनिवर्सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए उधार लेगी 950 करोड़ रुपए की राशि, जानें - क्या है योजना