तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया. सीएम स्टालिन वेस्ट विनोद नगर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय और मोहल्ला क्लीनिक पहुंचे. सीएम स्टालिन ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की और सरकारी स्कूल में ईएमसी (Entrepreneurship Mindset Curriculum) की क्लास में स्कूली छात्रों द्वारा विकसित बिजनेस आइडिया भी सुने.


ईएमसी क्लास का निरीक्षण के बाद सीएम स्टालिन ने दिल्ली सरकार के स्कूल के एक मोंटेसरी लैब का भी दौरा किया. इस तरह की लैब दिल्ली में केजरीवाल सरकार अगले 1 साल में 100 बनाएगी. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक स्कूल में तैराकी की प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया.


सीएम स्टालिन के इस दौरे को लेकर सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज तमिलनाडु के सीएम स्टालिन जी दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने आए हैं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं उन्हें अपने स्कूल और क्लीनिक दिखा रहा हूं. सभी राज्यों को एक साथ काम करने और एक दूसरे से सीखने की जरूरत है तभी देश तरक्की करेगा.



Delhi CM अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हुई तोड़फोड़ पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, दिल्ली पुलिस को दिये ये निर्देश


दिल्ली में इस दौरे को लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है. तमिलनाडु में मॉडर्न स्कूल कार्य किए जा रहे हैं और मुझे यकीन है कि दिल्ली के सीएम उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, राज्य के लोगों की ओर से मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं.