BJP Attacks on Delhi Education Model: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जहां एक तरफ दिल्ली के बदलते सरकारी स्कूल और बेहतरीन शिक्षा मॉडल का मिसाल राजधानी सहित अलग-अलग प्रदेशों में रखती नजर आ रही है. वहीं बीजेपी शिक्षा विभाग में कई पदों पर भर्ती न होने और कर्मचारियों का वेतन न मिलने का बड़ा आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी केवल प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है, वास्तविकता यह है कि विभागों में व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.


बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, "आप सरकार दिल्ली के शिक्षा विभाग को ध्वस्त करने में लगी है, सिर्फ प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, जबकि हकीकत कुछ और है. दिल्ली के स्कूलों में 24,000 से ज्यादा पद खाली हैं तो वहीं 80 प्रतिशत स्कूलों में प्रधानाचार्य ही नहीं हैं. इसके अलावा दर्जनों विद्यालय के कर्मचारियों को महीनों से वेतन तक देने में दिल्ली सरकार असक्षम है. दुर्भाग्य है कि दिल्ली के वर्ल्ड क्लास शिक्षा मॉडल का दावा करने वाली आप बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है."


दिल्ली के शिक्षा मंत्री को विदेश जाने की मिली अनुमति


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और एलजी के बीच टकराव की स्थिति अक्सर देखने को मिलती है. इसी बीच अब सिसोदिया और एलजी के बीच नरमी के संकेत भी मिलने लगे हैं. एलजी विनय कुमार सक्सेना की ओर से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनके सचिव को अमेरिका के पोर्टलैंड स्थित TESOL एजुकेशन कन्वेंशन में भाग लेने के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है. यह फैसला इस ओर भी इशारा कर रहा है कि आने वाले समय में दिल्ली से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मामलो पर भी आप और एलजी के बीच सहमति बन सकती है.


ये भी पढ़ें- MCD Budget: AAP को खबर भी नहीं और एमसीडी का बजट हो गया पास? सौरभ भारद्वाज ने किया ऐसा दावा