MCD Mayor Election News: आम आदमी पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने समयबद्ध तरीके से मेयर चुनाव (MCD mayor election) कराने की मांग वाली अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) से शुक्रवार को वापस ले ली. सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद ओबेरॉय ने याचिका वापस ली है. शीर्ष अदालत ने कहा था कि अब तो एमसीडी चुनाव 6 फरवरी को होना है. इस पर उन्होंने कहा कि हम अपनी याचिका वापस लेते हैं. 


बता दें कि आप की ओर से दिल्ली नगर निगम में मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई तय की थी. शैली ओबेरॉय ने अपनी याचिका के जरिए मेयर पद का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने की मांग की थी.


इसलिए खटखटाया था अदालत का दरवाजा 


दरअसल, आम आदमी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने बार-बार चुनाव टलने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. एमसीडी का चुनाव होने के बाद सात दिसंबर, 2022 को चुनाव परिणाम भी सामने आ गए थे. एमसीडी चुनाव परिणाम आने को दो माह होने वाले हैं, लेकिन मेयर पद के लिए चुनाव अभी तक नहीं हुए. जनवरी में दो बार यानी 6 जनवरी और 24 जनवरी को मेयर चुनाव की तारीख तय की गई, लेकिन दोनों ही बार सदन में आप और बीजेपी पार्षदों व नेताओं के हंगामे की वजह से चुनाव नहीं हुए. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने दोनों बार चुनाव को स्थगित कर दिया. आप मेयर पद प्रत्याशी शैली ओबेरॉय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के तीन दिन बाद दिल्ली नगर निगम ने सदन की बैठक बुलाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी. एमसीडी ने 10 फरवरी को बैठक बुलाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास भेजा था, लेकिन दिल्ली सरकार ने तीन, चार व फरवरी में से किसी एक दिन सदन की बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था. इस तरह उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक 6 फरवरी को सदन की बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे.


यह भी पढ़ें : Delhi Excise scam में पहली बार आया सीएम केजरीवाल का नाम, ईडी ने किया इस बात का दावा