Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर के चुनाव न लड़ने के ऐलान को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) ने गौतम गंभीर को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि ये दूसरी बार है जब बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है.


कुलदीप कुमार ने दावा किया कि इस बार पूर्वी दिल्ली से बीजेपी किसी भी कीमत पर नहीं जीत पाएगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोगों ने इन मशहूर हस्तियों को बहुत देखा है, अब वे कोई ऐसा नेता चाहते हैं जो महज एक फोन कॉल पर उनके लिए खड़ा हो सके.


AAP नेता कुलदीप कुमार ने कहा, "हम बहुत दुखी हैं. यह दूसरी बार है कि बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली के लोगों को धोखा दिया. 2014 में महेश गिरी और 2019 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आए. वे आए, जीते और चले गए. गौतम गंभीर का दिल्ली के लोगों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है''.


पूर्वी दिल्ली से नहीं जीत पाएगी बीजेपी-कुलदीप


आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार ने आगे कहा कि गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली के लोगों के न तो विकास और ना ही उनकी समस्याओं को लेकर कोई चिंता है. आज तक कोई मीटिंग तक नहीं की गई. वो तो हवा वाले लोग हैं लेकिन इस बार मुकाबला जमीन वाले लोगों से है. बीजेपी का कोई कैंडिडेट यहां आएगा तो दफन हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वी दिल्ली से इस बार चुनाव नहीं जीतने वाली है. यहां के लोग इस बार गौतम गंभीर और महेश गिरि जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करेंगे.






'मशहूर हस्तियों को लोगों ने बहुत देखा है'


कुलदीप कुमार ने कहा कि लोगों ने इन मशहूर हस्तियों को बहुत देखा है, अब वे कोई ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जो एक फोन कॉल पर उनके सुख दुख में खड़ा हो सके. इस बार जीत स्थानीय उम्मीदवार की होगी, जो हमेशा जनता के सुख दुख में खड़ा रहता है. उन्होंने ये भी कहा कि हमने अगर अच्छा काम किया है तो लोग हमे वोट देंगे. उन्होंने अगर अच्छा काम किया होगा तो लोग उन्हें वोट देंगे. अब कोई भी बीजेपी का प्रत्याशी आए तो उन्हें पिछले 10 साल का हिसाब किताब लेकर आना चाहिए कि उन्होंने यहां की जनता के लिए क्या काम किए हैं.


गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे आगामी लोकसभा चुनाव


बता दें कि गौतम गंभीर ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. गौतम गंभीर ने शनिवार (2 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि वो 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और क्रिकेट पर अधिक फोकस करेंगे. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाए ताकि क्रिकेट पर ज्यादा फोकस कर सकूं.


ये भी पढ़ें:


Exclusive: कांग्रेस से AAP ने क्यों किया गठबंधन? मंत्री ने एबीपी न्यूज़ को बताया