Delhi Banke Bihari Pran Pratishtha Samaroh: गीता देवी धार्मिक और शैक्षिक सोसायटी के संरक्षण में भगवान बांके बिहारी, गणपति, राम दरबार, मां दुर्गा, शिव परिवार और नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का विशाल समारोह 8 फरवरी को संपन्न हो गया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साध्वी ऋतंभरा और वीएचपी के आलोक कुमार शामिल हुए. बांके बिहारी गीता मंदिर, सेक्टर 24, रोहिणी, दिल्ली की प्राण प्रतिष्ठा 2 फरवरी से 8 फरवरी तक चली. सभी रीति रिवाज राम निवास जिन्दल और अनीता जिन्दल ने बेटे- बहू के साथ किए. अनिरुद्ध जिन्दल और प्राची जिन्दल के साथ पारिवारिक सदस्य भी शामिल रहे.

2 फरवरी को गणपति पूजन, प्रायश्चित संकल्प, पुण्य वचन, नंदी मुख श्राद्ध, सभी देवता गणों का आहवाहन और जलाधिवास शुरू हुआ. 3 फरवरी को सभी देवताओं की पूजा की गई. 4 फरवरी को ब्राह्मण पथ, जप पथ और धृतवास की पूजा हुई. 5 फरवरी को पीठों का पूजन, ब्राह्मण पूजन, जप पथ, पुष्प, औषधि, इत्र, गंध के साथ मूर्तियों का पूजन हुआ. 6 फरवरी को वस्त्र शय्याधिवास की पूजा की गई. 7 फरवरी को 21 कलशों के पानी से महाअभिषेक, नेत्र मिलन, 56 भोग प्रसाद और नगार परिक्रमा रथ यात्रा का आयोजन हुआ.


छात्रों ने झांकियों के साथ निकाली रथ यात्रा


छात्रों ने गणपति, राम दरबार, शिव परिवार, राधा कृष्ण, मां दुर्गा की झांकियों के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली. सूवरेन स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन आकर्षित करनेवाला था. रोहिणी का सेक्टर 24 राधे कृष्ण के जयकारे और भजनों से गूंज गया. अंत में, लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा का दिन 8 फरवरी को आया. गीता देवी धार्मिक और शैक्षिक सोसायटी के सभी सदस्यों ने समारोह में भाग लिया. गीतारत्न परिवार भी समारोह का साक्षी बना. समारोह के मुख्य अतिथि साध्वी ऋतंभरा और आलोक कुमार रहे.


साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर का लोकार्पण किया


साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर का लोकार्पण किया. आलोक कुमार ने संबोधन में कहा कि हिन्दू एकजुट हैं. उन्होंने हिन्दुओं की मुख्य उपलब्धि का उल्लेख किया. बताया कि हिंदुओं की सबसे बड़ी उपलब्धि अयोध्या का राम मंदिर है. उन्होंने जय श्री राम के नारे से संबोधन को समाप्त किया. साध्वी ऋतंभरा ने संबोधन में जीवन का मूल मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति की कमाई को 5 हिस्सों में बांटा जाना चाहिए. पहला हिस्सा भगवान के नाम से सामाजिक कल्याण में खर्च किया जाए.


उन्होंने राम निवास जिन्दल परिवार की सराहना की. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि जिंदल परिवार ने भगवान और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मंदिर का भूमि पूजन करने पर गर्व का अनुभव हुआ. आज मंदिर का लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ध्रुव शर्मा और स्वर्णा ने भगवान कृष्ण और राधे के सुंदर भजन गाए. मंदिर समिति ने भद्रा से समारोह को समाप्त करने का एलान किया. 


Gonda News: गोंडा में 11 फरवरी को यूपीपीएससी की परीक्षा, 27 परीक्षा केंद्रों पर 23232 परीक्षार्थी होंगे शामिल