Delhi News: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन के बढ़ाया गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के आग्रह पर उपसभापति राखी बिड़लान ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन यानी 18 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. जबकि दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र को लेकर ही उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सरकार पर नियमों के खिलाफ सत्र बुलाने और उसमें कोई ठोस विधायी कामकाज नहीं होने पर नाराजगी जताई.


एलजी ने कहा कि, इस समय जब दिल्ली की सातवीं विधानसभा का 11वां सत्र बुलाया जाना चाहिए था, उस समय सातवीं विधानसभा का चौथा सत्र बुलाया जा रहा है, जो अपने आप में काफी विसंगति भरा है. देश की संसद समेत राज्यों की विधानसभाओं में आमतौर पर साल में तीन बार सत्र बुलाए जाते हैं, जिन्हें बजट सत्र, मॉनसून सत्र और शीतकालीन सत्र कहा जाता है. ऐसे में यह मेरी समझ से परे है कि फरवरी, 2020 में अस्तित्व में आई दिल्ली की सातवीं विधानसभा अभी तक अपने चौथे सत्र में ही कैसे चल रही है.  


बीजेपी विधायकों ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरा 


वहीं बीजेपी के नेता बुधवार को भ्रष्टाचार, यमुना की सफाई, विकास कार्य ठप पड़ने, डीटीसी आदि का मसला उठाया. सदन का संचालन और अन्य मसलों पर प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला के बीच तीखी बहस भी हुई थी. बीजेपी के नेता बुधवार को भ्रष्टाचार, यमुना की सफाई, विकास कार्य ठप पड़ने, डीटीसी आदि का मसला उठाया था. सदन का संचालन और अन्य मसलों पर प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला के बीच तीखी बहस भी हुई थी. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि दिल्ली सरकार जनहित के मसलों पर बहस नहीं कराकर दिल्ली के लोगों का ध्यान मूल मुद्दे से भटकाना चाहती है.



यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में उठी राघव चड्ढा और संजय सिंह का सस्पेंशन रद्द करने की मांग, BJP ने किया विरोध