Delhi News: बीजेपी सोमवार यानी 17 फरवरी को विधायक दल की बैठक कर सकती है जिसमें सीएम के नाम का ऐलान होगा. हालांकि सीएम का चेहरा तय करने के लिए बीजेपी कई बिंदुओं पर विचार कर रही है जिसमें जाति बेहद अहम पैमाना है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी में जल्द ही संगठनात्मक बदलाव होना है क्योंकि जेपी नड्डा की जगह नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं, आरएसएस और बीजेपी अगले कुछ दिनों में बैठकें शुरू करेगी.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ''सीएम के चुनाव की बात हो तो आरएसएस की भूमिका एडवाइजरी तक सीमित है. वह विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान देते हुए सुझाव देगी जिनमें बीजेपी को किन जाति या समुदाय का वोट मिला है, यह भी शामिल होगा.'' बताया जा रहा है कि बीजेपी और आरएसएस की बैठक में सीएम के अलावा डिप्टी सीएम, स्पीकर और कैबिनेट पर चर्चा होगी जिसमें अधिकतम सात सदस्य हो सकते हैं.
किस जाति के सीएम पर लग सकती है फाइनल मुहर?
पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि बीजेपी की जीत में ब्राह्मणों के वोट ने योगदान दिया है इसलिए इस समुदाय के नेता को कोई बड़ा पद दिया जा सकता है. ऐसे ही जाट और पंजाबी समुदाय के भी वोट मिले हैं. ऐसे में सीएम और डिप्टी सीएम इस समुदाय से हो सकते हैं. बीजेपी के पास पहले से ही ब्राह्मण सीएम हैं जैसे कि राजस्थान और महाराष्ट्र जबकि हरियाणा में ओबीसी, यूपी में क्षत्रिय हैं. जाति और समुदाय में संतुलन की जरूरत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में जाट नेता को सीएम बनाने पर मुहर लग सकती है.
ये है बीजेपी के शीर्ष दावेदार
बीजेपी के शीर्ष दावेदारों में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, पवन शर्मा, अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार चौहान, रेखा गुप्ता, शिखा रॉय, अजय महावर, जितेंद्र महाजन, सतीश उपाध्याय शामिल हैं. प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराकर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.